TRENDING TAGS :
हवा में डगमगाई इंडिगो की फ्लाइट, टर्बुलेंस के बाद विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
Emergency landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को खराब मौसम के कारण इमरजेंसी में श्रीनगर एयरपोर्ट लैंडिंग करवानी पड़ी। टर्बुलेंस और बिजली गिरने के कारण विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Emergency landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को उस वक्त इमरजेंसी में श्रीनगर एयरपोर्ट लैंडिंग करवानी पड़ी जब प्लेन खराब मौसम की चपेट में आ गया। टर्बुलेंस और बिजली गिरने के कारण विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात है कि सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
विमान में मौजूद यात्रियों ने बताया कि उनके लिये यब बेहद ही डरावना अनुभव था। एक यात्री ने कहा, ऐसा लग रहा था जैसे हम मौत के बेहद करीब पहुंच चुके हों। विमान का अगला हिस्सा टूट गया था और चारों तरफ सिर्फ चीख-पुकार मची हुई थी। वहीं, घटना के दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ATC को स्थिति की जानकारी देते हुये इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। आखिरकार शाम को करीब 6:30 बजे विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
प्लेन को पहुंचा भारी नुकसान
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह ओले लगातार विमान से टकरा रहे थे और पूरे केबिन में दहशत का माहौल था। यात्रियों की घबराहट और चीखें साफ तौर पर दिखाई दे रही थीं। इस घटना की वजह से प्लेन को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते इंडिगो ने इसे एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड घोषित कर दिया है। जिसके बाद विमान के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
Indigo ने जारी की एडवाइजरी
इस घटना के बाद इंडिगो ने मौसम को लेकर दिल्ली, कोलकाता और चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। कंपनी ने कहा है कि तेज़ बारिश और आंधी की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge