TRENDING TAGS :
16 साल तक भूख हड़ताल पर रहीं इरोम शर्मिला ने रचाई शादी
नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला गुरुवार को तमिलानाडु के कोडइकनाल में अपने प्रेमी डेसमंड कोटिन्हो से विवाह के बंधन में बंध गईं।
चेन्नई : नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला गुरुवार को तमिलानाडु के कोडइकनाल में अपने प्रेमी डेसमंड कोटिन्हो से विवाह के बंधन में बंध गईं। डिंडीगुल जिले मेंसब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में एक छोटा सा समारोह हुआ।
यह भी पढ़ें ... भूख हड़ताल खत्म करते समय भावुक हुईं इरोम, मणिपुर की CM बनने की जताई इच्छा
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के एक कर्मचारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "दोनों सुबह आए और औपचारिकताओं को पूरा किया। उन्होंने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाई।"
शर्मिला मणिपुर की हैं और उन्होंने आर्म्ड फोर्सेस (स्पेशल पावर्स) एक्ट (आफ्सपा) के खिलाफ 16 सालों तक भूख हड़ताल की थी। इस साल अपने राज्य में विधानसभा चुनाव में हारने के बाद उन्होंने कोडइकनाल में रहने का निश्चय किया।
यह भी पढ़ें ... इरोम शर्मिला ने ‘पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस’ नाम से बनाई पार्टी
सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह के लिए जरूरी दो महीने की नोटिस अवधि के दौरान कुछ राजनैतिक संगठनों और लोगों ने उनका विरोध किया तो वहीं कुछ ने उन्हें अपना समर्थन भी दिया।
.