TRENDING TAGS :
पुणे सिटी और कोच हाबास की राहें हुई जुदा, अपकमिंग सीजन में नहीं होंगे साथ
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी-एफसी पुणे सिटी ने मुख्य कोच एंटोनियो हाबास और सहायक कोच मिग्युएल मार्टिनेज से नाता तोड़ लिया है।
पुणे: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी-एफसी पुणे सिटी ने मुख्य कोच एंटोनियो हाबास और सहायक कोच मिग्युएल मार्टिनेज से नाता तोड़ लिया है। यह दोनों लीग के आगामी संस्करण में क्लब के साथ में नहीं होंगे। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
क्लब ने बयान में कहा है, "एफसी पुणे सिटी हाबास का पिछले डेढ़ साल से क्लब में दिए गए योगदान के लिए शुक्रिया अदा करती है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है। नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
क्लब के साथ अलग होने के बाद हाबास ने कहा, "आईएसएल में एफसी पुणे सिटी के साथ काम करना बेहद पेशेवर और शानदार अनुभव रहा। हालांकि मैं लंबे सीजन के लिए क्लब के साथ उपलब्ध नहीं रहूंगा क्योंकि मेरे कुछ और अनुबंध हैं।
हाबास ने फ्रेंचाइजी प्रबंधन का शुक्रिया करते हुए कहा, "मैं क्लब के मालिकों और प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही टीम का भी जिसने मेरे साथ अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा साथ दिया। मैं क्लब को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"