TRENDING TAGS :
इंडो-चाइना बॉर्डर पर तैनात जवानों को पहली बार मिलीं एसयूवी गाड़ियां
नई दिल्ली: भारत-चीन बोर्डर पर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की ऊंचाई वाली चौकियों पर तैनात जवानों के इधर-उधर जाने के लिए महंगी एसयूवी मुहैया कराई गई है। ऐसी एसयूवी आमतौर पर शहरी इलाकों में देखने को मिलती हैं।
दो टोयोटा फार्च्यूनर और दो फोर्ड इंडेवर तैनात
-चार सफेद रंग की ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) आईटीबीपी की ओर से तैनात की गई हैं।
-इनमें से दो टोयोटा फार्च्यूनर और दो फोर्ड इंडेवर हैं।
-प्रत्येक वाहन की कीमत करीब 25.25 लाख रुपए है।
-आईटीबीपी ने इन वाहनों को अपनी कुछ सीमा चौकियों पर तैनात किया है।
-इन चौकियों में लद्दाख सेक्टर में समुद्र तल से 13 हजार फुट की उंचाई में बुर्तसे और दुंगती स्थित चौकियां तथा अरुणाचल प्रदेश में मेंचुका चौकी है।
-यह छह हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
क्या कहना है आईटीबीपी के महानिदेशक का
-आईटीबीपी के यहां स्थित मुख्यालय ने इन वाहनों का दुरुपयोग रोकने के लिए निर्देश जारी किया है कि जवान और अधिकारी इन वाहनों का इस्तेमाल केवल संचालनात्मक कार्यों के लिए करेंगे।
-आईटीबीपी के महानिदेशक कृष्ण चौधरी ने कहा कि बल के पास अपने सीमा क्षेत्रों के लिए कई तरह के चार पहिया वाहन हैं।
-जिनमें चार व्हील ड्राइव सुविधा वाले वाहन भी शामिल हैं।
-डीजल चलित एसयूवी में उच्च शक्ति के इंजन होते हैं और ऐसे वाहनों की जरूरत पर्वतीय क्षेत्रों में जल्द पहुंचने के लिए थी।
वाहनों में किया गया बदलाव
-कृष्ण चौधरी ने कहा कि हमें ऐसी ऊंचाई के लिए कुछ उच्च शक्ति के वाहनों की जरूरत थी जहां नियमित वाहन किसी एसयूवी जितने दक्ष नहीं हैं।
-गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया और हमने पहले बैच में चार ऐसे चार पहिया वाहन खरीदे।
-उन्होंने कहा कि मैं आपसे कह सकता हूं कि हमारे जवानों के पास आवागमन के लिए जो यह स्मार्ट एवं शक्तिशाली वाहन हैं उसके मुकाबले मेरे सहित बल के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी ऐसे वाहन नहीं हैं।
-एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसयूवी के भीतर कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि उसमें एक रेडियो संचार सेट लगाया जा सके और छह-सात जवान अपने हथियारों के साथ बैठे सकें।