TRENDING TAGS :
शादी के बाद पहला दिन ही बना आखिरी, दूल्हा- दुल्हन समेत 5 बारातियों की जिंदगी खत्म, जश्न का माहौल मौत के सन्नाटे में तब्दील
Jaipur News: जयपुर में एक भायनक सड़क हादसे से शादी के बाद दूल्हा दुल्हन का पहला दिन ही उनका आखिरी दिन बन गया।
Jaipur Road Accident (Photo: Social Media)
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसे की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां आज बुधवार तड़के एक ट्रक और जीप में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कुल पांच लोगों की जिंदगी खत्म हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल थे, जो शादी से विदाई करके लौट रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
यह सड़क हादसा NH-148 दौसा-मनोहरपुर पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास हुआ है। यहां ट्रक और जीप के बीच टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय जीप में करीब 14-15 लोग सवार थे, जिसमें दूल्हा विक्रम मीणा (25) और दुल्हन भारती (18) भी शामिल थे। ये सभी लोग मध्य प्रदेश के शहडोल से बारात लेकर जीप से झुंझनूं के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही जीप भटकाबास गांव के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक और जीप आपस में भिड़ गई। इस हादसे में विक्रम और भारती समेत पांच बारातियों की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वह हादसे के बाद फरार हो गया है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को किया सूचित
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि मृतकों के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अभी तक हादसे का कारण पता नहीं लगा है। मृतकों में विक्रम और भारती के अलावा जीतू (33), सुभाष (28) और रवि कुमार (17) शामिल हैं।
परिवार में मातम का माहौल
इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। दूल्हा दुल्हन का शादी के बाद का पहला दिन ही आखिरी बन गया। एक तरफ जहां दुल्हन के स्वागत की तैयारी चल रही थी वहां अब मौत का सन्नाटा पसरा है, वहीं दूसरी तरफ दुल्हन का परिवार भी सदमे में है। पूरे गांव में शोक की लहर है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge