×

जम्मू-कश्मीर: मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, युवाओं को दिखा रहा था आतंक की राह

जम्मू कश्मीर पुलिस को रविवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज अहमद को किश्तवाड़ जिले में धर दबोचा। गत महीनों से सुरक्षाबलों को यह इनपुट मिल रहे थे कि चिनाब वैली में कई आतंकियों की घुसपैठ हुईं हैं।

Aditya Mishra
Published on: 9 Dec 2018 9:43 PM IST
जम्मू-कश्मीर: मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, युवाओं को दिखा रहा था आतंक की राह
X

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस को रविवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज अहमद को किश्तवाड़ जिले में धर दबोचा।

गत महीनों से सुरक्षाबलों को यह इनपुट मिल रहे थे कि चिनाब वैली में कई आतंकियों की घुसपैठ हुईं हैं। साथ ही कई आतंकियों और आईएसआई एजेंट के छिपे होने की भी सूचना मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार इनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थीं।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: पंपोर में पुलिस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

रियाज अहमद पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। घाटी में युवाओं का आतंक की राह पर ले जाने वाला मास्टरमाइंड भी रियाज अहमद ही है। रियाज युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता था। साथ ही लोगों से वसूली भी करता था। वह इस संगठन के मोहम्मद अमीन, जहांगीर सरूड़ी का करीबी और सहयोगी भी है।

ये भी पढ़ें...जम्मू –कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में सेना का जवान घायल

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आतंकी रियाज अहमद निवासी सोंदर-दच्छन, किश्तवाड़ है। उसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीनगर में जुलाई में एक आतंकी वारदात हुई थी, जिसमें तौसीफ गुंदना और रियाज अहमद शामिल थे। इनके खिलाफ श्रीनगर के पारिमपोरा थाने में एक जुलाई-2018 को शस्त्र अधिनियम व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है।

दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंध रखते हैं। पुलिस किश्तवाड़ के ही तौसीफ गुदना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वह ओवर ग्राउंड वर्कर है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एक और गिरफ्तारी की संभावना है। हमने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जल्दी ही वह भी पकड़ में आएगा।

ये भी पढ़ें...जम्मू आतंकी हमले के लिए भुगतेगा पाकिस्तान : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story