×

कश्मीर : मैच से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रही थीं टीमें, 4 गिरफ्तार

Rishi
Published on: 7 Jan 2018 5:42 PM IST
कश्मीर : मैच से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रही थीं टीमें, 4 गिरफ्तार
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में चार क्रिकेट खिलाड़ियों को बांदिपोरा जिले में एक क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले बजे पाकिस्तान के राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। एक वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एरिन गांव में आयोजित मैच में चार खिलाड़ी पाकिस्तान के राष्ट्रगान पर खड़े हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कश्मीर के चार क्रिकेट खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया। खिलाड़ियों को पाकिस्तान की जर्सी पहनकर खेलते हुए भी देखा गया।

ये भी देखें :कश्मीरी छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

पुलिस ने कहा कि वे मैच के आयोजकों को ढूंढ रहे हैं, जिन्होंने इस मैच के वीडियो का इंतजाम किया।

साल 2016 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को गांदेरबल जिले में आयोजित एक मैच की शुरुआत से पहले बजे पाकिस्तान राष्ट्रगान पर सलामी देते हुए देखा जा रहा था।

पुलिस ने कुछ खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया, लेकिन अभिभावकों द्वारा ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story