×

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल वोहरा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, करेंगे सीधा संवाद

sudhanshu
Published on: 21 Jun 2018 8:54 PM IST
जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल वोहरा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, करेंगे सीधा संवाद
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने यहां शुक्रवार को राज्य के सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने कहा कि यहां राज्यपाल शासन लागू होने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की राज्य इकाइयों के प्रमुखों को आमंत्रण भेजा गया है।

राज्य में भाजपा के समर्थन वापस लेने से पीडीपी से गठबंधन वाली महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई। कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण राज्यपाल शासन लागू हो गया।

राज्यपाल वोहरा शुक्रवार को पहली बार मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के नेताओं से संवाद करेंगे।

--आईएएनएस

sudhanshu

sudhanshu

Next Story