TRENDING TAGS :
'एक ही भूल कमल का फूल' कांग्रेस में शामिल हुए जसवंत के बेटे मानवेंद्र सिंह
नई दिल्ली: बीजेपी और कांग्रेस में चल रहे महासंग्राम के बीच आज बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र और उनका पूरा परिवार बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गया। विधान सभाचुनाव के वक्त हुए इस उलटफेर से वहा बीजेपी को तगड़ा झटका लगा।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह आज पूरे परिवार के साथ पार्टी में शामिल हो गए। मानवेंद्र इस समय बीजेपी से शिव सीट से विधायक हैं।
मानवेंद्र सिंह ने बाड़मेर में एक रैली करके इस बात संकेत दे दिया था कि वो स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे। मानवेंद्र सिंह ने 'एक ही भूल कमल का फूल' कहकर बीजेपी छोड़ दी थी।
बीजेपी से जसवंत सिंह की नाराजगी 2014 के लोकसभा चुनाव से ही जग जाहिर हो गयी थी। टिकट न मिलने पर वो निर्दल चुनाव लड़ गए थे। से अलग अलग बात है कि उन्हें इसमें कामयाबी नही मिली।