×

कर्नाटक में सहयोगी जेडीएस ने दिया राहुल गांधी को झटका

Manali Rastogi
Published on: 10 Jun 2018 1:05 PM IST
कर्नाटक में सहयोगी जेडीएस ने दिया राहुल गांधी को झटका
X

नई दिल्ली: कांग्रेस, खासकर इसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए कुमारस्वामी को सीएम बनाने में भले ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के बीच जेडीएस की ओर से बड़ा बयान आया है जिससे कांग्रेस और राहुल गांधी को झटका लग सकता है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना का दावा: प्रणब मुखर्जी हो सकते हैं एनडीए के पीएम प्रत्याशी

कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी जेडीएस की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला होना चाहिए। जेडीएस का बयान ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी।

राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार

राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतती है तो वो प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनावों के बाद एकजुट विपक्ष की ओर से ही पीएम पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर फैसला होना चाहिए। उन्होंने तीन मौकों का जिक्र किया जब चुनावों के बाद पीएम चुने गए।

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी का कद और हुआ छोटा, जानिए कहां से की गई छुट्टी

दानिश का कहना था कि वीपी सिंह चुनावों के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर उभरे। साल 1996 में लोकसभा चुनावों के बाद एकीकृत मोर्चा का गठन हुआ और एच डी देवगौड़ा पीएम बने और इसीतरह 2004 चुनावों के नतीजों के बाद यूपीए की ओर से मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना गया। अभी के विपक्ष को चुनाव के बाद फैसला करना होगा कि किसे पीएम बनना चाहिए।

विपक्षी नेताओं ने दिया था एकजुटता का संदेश

पिछले 23 मई को जेडीएस के नेता और कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के समय विपक्षी नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया था। साल 2014 के बाद यह पहली बार था, जब इतने दल मिलकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों, कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अलावा मुख्य रुप से बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए थे। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीएम के महासचिव नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई बड़े नेता भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story