TRENDING TAGS :
बिहार में JDU हाईजैक... प्रशांत किशोर ने क्यों कही नीतीश की पार्टी के लिए अफसरशाही और जंगलराज की बात
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने जेडीयू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Bihar Politics
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में है। इससे पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जेडीयू के कुछ नेता पूरी पार्टी कंट्रोल कर रहे है। जेडीयू पूरी तरह हाईजैक हो गई है। नीतीश कुमार की पार्टी में अफसरशाही और जंगलराज हो गया है। प्रशांत किशोर ने अपने तीखे बयान के जरिये बिना नीतीश कुमार का नाम लिए उनपर हमला बोला है।
इससे पहले भी विपक्षी नेताओं द्वारा कई बार नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी को कोई और चला रहा है। उनकी पार्टी पूरी तरह से हाईजैक हो चुकी है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस समय जेडीयू की कमान ऐसे लोगों के हाथ में है जो अपने ही जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं।
जेडीयू को चार- पांच लोग हाईजैक किये बैठ हैं- प्रशांत किशोर
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे करीब आ रहा है राजनीति काफी गरमा गई है। प्रशांत किशोर ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है। पूरी पार्टी को चार- पांच नेता मिलकर हाईजैक कर लिए हैं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जाकर उनसे पूछिए कि जनता में उनकी कितनी पैठ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम जैसे लोग नहीं होते, तो आज ये लोग कहीं नजर भी नहीं आते। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें लीगल नोटिस भेजने की धमकी दी जाती है, लेकिन वह ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं हैं।
प्रशांत किशोर ने किया बड़ा खुलासा
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सदानंद सिंह के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ये हमारे कमरे में आते थे और कहते थे कि लालू जी से बात कराइए। और बाद में जब ये जाते थे तो लालू जी इन्हे बहुत बेइज्जत करते थे।
प्रशांत किशोर के इस बड़े बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या सच में आरजेडी पूरी तरह से दिशाविहीन हो गई है? क्या पार्टी बिखरने का कगार पर आ गई है।