×

JDU ने शरद यादव को दी RJD में शामिल होने की नसीहत

Rishi
Published on: 13 Sept 2017 2:44 PM IST
JDU ने शरद यादव को दी RJD में शामिल होने की नसीहत
X

पटना : बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने अपनी ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को जल्द से जल्द राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने की नसीहत दी है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, "चुनाव आयोग ने आपको जद (यू) मानने के दावे को अमान्य कर दिया और अब राज्यसभा सदस्यता खारिज होने का खतरा है। मेरी यह सलाह है कि जल्द से जल्द 'लालटेन' पकड़ लीजिए। अगर, अलग राजनीतिक दल बनाना है तो 'वेपर लाइट' पकड़ कर घूमिए, जनता की अदालत में अब आपकी जगह नहीं है।"

ये भी देखें:MP: बच्चों में देशप्रेम है बढ़ाना, तो यस सर’ की जगह ‘जय हिंद सर’ है बुलवाना

उन्होंने राज्यसभा सांसद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि शरद यादव ने राजनीति में जो संगति की थी, उसका असर चुनाव आयोग में दिखाई पड़ा।

नीरज कुमार ने कहा, "शरद जब से पूर्व मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के 'पॉलिटिकल अंकल' बने हैं और जब उनकी निगाह इस बात पर गई कि जब लालू सपरिवार जेल जाएंगे तब हम उनकी संपत्ति के 'कस्टोडियन' बनेंगे, उसके बाद से राजनीति में इनकी दुर्गति शुरू हो गई है।"

ये भी देखें:20 सितंबर को लॉन्च होगा SBI Life आईपीओ, कंपनी का लक्ष्य 8,400 करोड़ रुपए

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में शरद यादव ने दावा किया था कि उनकी पार्टी जनता दल (यू) है, जिसे चुनाव आयोग ने अमान्य करार दिया। अब राज्यसभा सचिवालय द्वारा राज्यसभा की सदस्यता के संबंध में भी नोटिस जारी किया गया है, जिससे अब तो उनकी सदस्यता भी खारिज होने का खतरा है।

ये भी देखें:बद्रीनाथ में दर्शन करने पहुंचे 7.5 लाख श्रद्धालु, अभी भी और संख्या बढ़ने की संभावना

उन्होंने कहा, "जद (यू) पर शरद यादव का कोई दावा नहीं है, इसलिए आप (शरद) मिलन समारोह की तिथि और समय तय कीजिए। वैसे, लालू प्रसाद तो कानूनी व्यस्तता में बेचैन हैं। देखना है कि वह कब आपको समय देते हैं। पितृपक्ष के पहले या पितृपक्ष के बाद मिलन समारोह कब होगा?"

ये भी देखें:DUSU Election 2017: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर NSUI का कब्जा

उन्होंने कहा कि दिल तो मिला हुआ था ही, अब जल्द से जल्द 'एंट्री' ले लीजिए और तेजस्वी, तेजप्रताप जिंदाबाद का नारा लगाइए।

नीरज का दावा है कि सभी राज्य कमेटी और बिहार के विधायक और अधिकांश सांसद मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story