TRENDING TAGS :
रघुबर दास ने नीतीश को बताया 'डमी CM', कहा- जल्द ही लालू का परिवार पटना-दिल्ली करेगा
पटना: बीजेपी शासित राज्य झारखंड के सीएम रघुबर दास ने रविवार (23 जुलाई) को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाने साधे। रघुवर ने नीतीश कुमार को लालू का 'डमी सीएम' करार दिया।
चारा घोटाला के मामलों में रांची की सीबीआई अदालत में लगातार पेशी का उदाहरण देते रघुबर दास ने कहा, कि 'लालू इन दिनों पटना-रांची किए हुए हैं। अब जल्दी ही उनका परिवार पटना-दिल्ली करेगा।'
मनमोहन सिंह की तरह हैं 'डमी'
दरअसल, एक कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के सीएम पटना पहुंचे थे। इस दौरान रघुबर दास ने कहा, कि 'जिस तरह यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह 'डमी पीएम' थे और कमान सोनिया गांधी के हाथ में थी। उसी तरह अभी बिहार में नीतीश कुमार डमी सीएम हैं और कमान लालू के हाथों में है।'
जल्द परिवार पटना-दिल्ली करने वाला है
रघुबर दास ने कहा, कि 'भ्रष्टाचार की वजह से लालू प्रसाद को रांची में मुकदमा झेलना पड़ रहा है। वो आजकल पटना-रांची किए हुए हैं। भ्रष्टाचार के ऐसे ही नए मामलों में अब लालू यादव का परिवार पटना-दिल्ली करने वाला है।'
जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है
झारखंड के सीएम रघुबर ने कहा, कि 'बिहार में जब एनडीए की सरकार थी, तब विकास हो रहा था। समाज में एकरसता व समरसता थी। वर्तमान सरकार में जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।'