TRENDING TAGS :
सनसनीखेज: JNU यूनिवर्सिटी फिर विवादों में, नजीब के बाद एक और छात्र लापता
राजधानी की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से गायब हुए एक और छात्र मुकुल जैन को लेकर फिर कैंपस का माहौल गर्म हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकुल पिछले दो दिनों से लापता है और अब तक उसका कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
दिल्ली: राजधानी की जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी से गायब हुए एक और छात्र मुकुल जैन को लेकर फिर कैंपस का माहौल गर्म हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकुल पिछले दो दिनों से लापता है और अब तक उसका कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
बताया जा रहा है गाज़ियाबाद निवासी मुकुल स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज से पीएचडी कर रहा है। शोधार्थी का रह्स्यमयी तरीके से गायब हो जाना लैब नं 408 में जाने के बाद से बताया जा रहा है।
BBAU में आयोजित कार्यक्रम में बोले CM-विज्ञान को समाजहित से जोड़ना होगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकुल के एक लड़की से अफेयर होने की बात भी सामने आई है। पर जब मुकुल की दूसरी लड़की से दोस्ती की बात उसकी प्रेमिका को पता लगी तब उन दोनों की बातचीत बंद हो गयी। इसके बाद मुकुल ने अपनी प्रेमिका को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों के बीच सुलह नही हो सकी।
यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी कैमरे की जांच के दैरान ये बात सामने आई है कि इसके बाद छात्र अपना मोबाइल और सामान छोड़ कर कैंपस से कहीं निकल गया जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग पाया है। यह घटना दिन के 12 बजे की है। उसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था।
बता दें कि ये सारी बातें कैंपस के अन्य विद्यार्थियों द्वारा पुलिस को बताई गयीं। जिसके बाद पुलिस ने फ़ौरन रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इससे पहले नजीब अहमद भी हो चुका गायब
उल्लेखनीय है कि जेएनयू के एक और छात्र नजीब अहमद के बाद मुकुल दूसरा छात्र है जो कैंपस से लापता हो गया है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी कर रहा नजीब अक्टूबर 2016 में गायब हो गया था जिसके बाद से उसकी अभी तक पुलिस को कोई खबर नहीं है। अखिल विद्यार्थी समर्थकों द्वारा उसकी पिटाई किये जाने के बाद नजीब लापता हो गया था। यह ख़बर फैल चुकी है कि नजीब के जीवन का अंत करने की एक कोशिश की गई है। यह भी ख़बर है कि हो सकता नजीब किसी छोटे से शहर में गुप्त तौर पर रहने के लिए चला गया हो।