TRENDING TAGS :
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाहिर की चिंता, बोले- कांग्रेस को चेहरा आगे करना होगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानना है कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी सीएम के संभावित चेहरे को आगे रखकर चलना होगा।
भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानना है कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी सीएम के संभावित चेहरे को आगे रखकर चलना होगा। अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और सीएम के संभावित चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल चेहरा ही नहीं, बल्कि उसके साथ कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को हमें मजबूती प्रदान करनी होगी। एक ऐसा चेहरा होना चाहिए, जिसकी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश हो।"
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि मैं मानता हूं कि कुछ राज्यों में अपवाद होंगे, मगर ज्यादातर राज्यों में चेहरे को आगे लेकर चलना होगा।
यह भी पढ़ें .... कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर हुई मौत
सिंधिया के ग्वालियर कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी केशव पांडे के अनुसार, सिंधिया रायसेन जिले के उन किसानों के घर जाएंगे, जिनके परिवार के सदस्यों ने कर्ज और सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की थी।
इसके साथ ही वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार की उस बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें मीरा कुमार विधायकों और सांसदों को संबोधित करने वाली हैं।
--आईएएनएस