×

JEE MAIN 2017: राजस्थान के कल्पित वीरवल ने किया टॉप, हासिल किए 100 फीसदी नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार (27 अप्रैल) को जेईई मेन 2017 का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित वीरवल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस होनहार छात्र ने न केवल पहली रैंक हासिल की है बल्कि परीक्षा में 100 पर्सेंट यानि 360 में से 360 मार्क्स मिले हैं। ऐसा पहली बार है कि जब किसी छात्र ने मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 120 में से पूरे 120 अंक प्राप्त किए हैं।

priyankajoshi
Published on: 27 April 2017 6:43 PM IST
JEE MAIN 2017: राजस्थान के कल्पित वीरवल ने किया टॉप, हासिल किए 100 फीसदी नंबर
X

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार (27 अप्रैल) को जेईई मेन 2017 का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित वीरवल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस होनहार छात्र ने न केवल पहली रैंक हासिल की है बल्कि परीक्षा में 100 पर्सेंट यानि 360 में से 360 मार्क्स मिले हैं। ऐसा पहली बार है कि जब किसी छात्र ने मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 120 में से पूरे 120 अंक प्राप्त किए हैं।

सीबीएसई के चेयरपर्सन ने दी बधाई

-कल्पित ने इसी साल MDS पब्लिक स्कूल से प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी।

-उनके पिता कंपाउंडर हैं।

-कल्पित कहते हैं कि उन्होंने कोचिंग क्लासेज के अलावा रोज करीब 6-7 घंटे पढ़ाई की।

-वह कक्षा 8वीं से ही कोचिंग क्लासेज ले रहे हैं।

-सीबीएसई के चेयरपर्सन आरके चतुर्वेदी ने गुरुवार सुबह फोन पर वीरवल को उनकी इस उपलब्धि की जानकारी दी।

-17 वर्षीय कल्पित का कहना है कि 'अपनी इस सफलता पर खुश हैं, लेकिन अभी अगले महीने होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा पर फोकस कर रहा हूं।'

ऐसे करें चेक

-कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक सकते हैं।

-इसके अलावा देश के बहुत से प्राइवेट इंस्टीट्यूट भी जेईई मेन रिजल्ट का स्कोर स्वीकार करते हैं।

-देशभर के 31 NIT, 20 IIT और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजिनियरिंग संस्थानों में B.Tech./BE/B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइ्स में जाएं...

क्वॉलिफाईंग कटऑफ 19 पॉइंट गिरा

-गौरतलब है कि जेईई की पेन-पेपर बेस्ड मेन एग्जाम 2 अप्रैल को हुई थी और कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा 8 और 9 अप्रैल को आयोजित हुई थी।

-परीक्षा देशभर के 113 शहरों में और देश से बाहर 9 शहरों में आयोजित हुई थी।

-इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र अपीयर हुए थे।

-पिछले साल भी जेईई का रिजल्ट 27 अप्रैल को ही आया था।

-इसके अलावा पिछले साल करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ऑफलाइन परीक्षा के लिए शामिल हुए थे।

-इस साल जेईई एडवांस्ड क्वॉलिफाईंग कटऑफ 19 पॉइंट गिरा है।

-पिछले साल जनरल कैटिगरी के छात्र ने एडवांस्ड के लिए 100 नंबर पर क्वॉलिफाई किया था, जो कि इस साल 81 पर आ गया है।

-दूसरी कैटिगरीज का भी कटऑफ गिरा है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story