×

कमल हासन ने राहुल से की मुलाकात, नई पार्टी पर भी हुई चर्चा

sudhanshu
Published on: 20 Jun 2018 8:25 PM IST
कमल हासन ने राहुल से की मुलाकात, नई पार्टी पर भी हुई चर्चा
X

नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। हासन ने हाल ही में अपनी नई पार्टी मक्कल निधि मैयम की स्थापना की है। उन्होंने राहुल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, "हमने राजनीति पर चर्चा की, लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं।"

यह पूछे जाने पर कि बैठक में तमिलनाडु में उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर चर्चा हुई? कमल ने कहा, "हमने इस बारे में चर्चा नहीं की।"

राहुल ने इस बैठक के बारे में ट्वीट किया, "दिल्ली में आज कमल हासन के साथ बैठक का आनंद लिया। हमने तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति के अलावा दोनों पार्टियों से संबंधित बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा की।"

इससे पहले दिन में कमल ने अपनी पार्टी के पंजीकरण को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी और विश्वास जताया कि यह प्रक्रिया सात-10 दिनों में पूरी हो जाएगी।

--आईएएनएस

sudhanshu

sudhanshu

Next Story