×

केजरीवाल फार्मासिस्टों की नियुक्ति को मंजूरी देने का LG से करेंगे आग्रह

Rishi
Published on: 3 Oct 2017 4:21 PM IST
केजरीवाल फार्मासिस्टों की नियुक्ति को मंजूरी देने का LG से करेंगे आग्रह
X

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से शहर के अस्पतालों में फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने की मंजूरी देने का अनुरोध करेंगे, ताकि दवाओं के लिए लंबी कतारों से बचा जा सके। केजरीवाल ने यह घोषणा मंगलवार को एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पतालों के औचक दौरे के बाद की।

ये भी देखें: मोहाली से अरेस्ट हुई बाबा की ‘राजदार’ हनीप्रीत, कल होगी कोर्ट में पेशी

केजरीवाल के साथ इस दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

केजरीवाल ने दोनों अस्पतालों में मरीजों से बात की और उन्हें जब यह पता चला कि जीबी पंत अस्पताल में कुछ दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो उन्होंने अस्पताल के निदेशक को अपने कार्यालय में तलब किया।

ये भी देखें: अशोक सिंघल की याद में दिए जाएंगे ‘भारतात्मा अशोक सिंघल वैदिक पुरस्कार’

मुख्यमंत्री ने दोनों अस्पतालों के निदेशकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दवा काउंटर पर इंतजार का समय यथासंभव कम किया जाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story