TRENDING TAGS :
एक और राजनीतिक ड्रामे के लिए रहो तैयार, मप्र में BJP निकालेगी किसान संदेश यात्रा
भोपाल : मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान गोलीकांड से भाजपा और राज्य सरकार की छवि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पार्टी 27 जून से विधानसभा क्षेत्र स्तर पर किसान संदेश यात्रा निकालने का फैसला लिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने सोमवार को एक बयान जारी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही किसानोन्मुखी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश में 27 जून से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसान संदेश यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा का समापन छह जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर मंडल स्तर पर भव्य आयोजन के साथ होगा। इसकी व्यापक तैयारी करने के लिए 22 जून को सभी संभागीय मुख्यालयों पर तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में किसान संदेश यात्रा निकाली जाएगी। किसान यात्रा में विधायक (जहां विधायक नहीं हैं) वहां 2013 के प्रत्याशी तथा जिला अध्यक्ष पूर्ण समन्वय करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में किसान संदेश यात्रा निकाली जाएगी।