×

मोदी जैकेट के दीवाने हैं कोरियाई राष्ट्रपति, उसे पहन जाते हैं ऑफिस

Shivakant Shukla
Published on: 2 Nov 2018 2:42 PM IST
मोदी जैकेट के दीवाने हैं कोरियाई राष्ट्रपति, उसे पहन जाते हैं ऑफिस
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहेहैं। मोदी नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल प्रदेश के दौरों पर वहां के पारंपरिक वेशभूषा में देखे जाते रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी के पहनावे पर सवाल भी उठाते रहे हैं।

राहुल पीएम के पहनावे को आधार बनाकर उनकी सरकार को सूट-बूट की सरकार तक कह चुके हैं।वैसे मोदी के जैकेट के प्रति दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी इसे पसंद किया जा रहा है। अब तो विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को भी ये जैकेट काफी पसंद आ रहे हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी मोदी जैकेट के दीवाने हैं। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई फोटोशेयर की है जिनमें वे मोदी जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें— पीएम मोदी ने रखी है एक और भव्य मूर्ति की नींव, जानिए कब तैयार होगी ये स्टैच्यू, क्या है खासियत

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का कहना है कि जब वेजुलाई में भारत दौरे पर गए थे तो पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ये जैकेट काफी पसंद आए थे और उन्होंने इनकी काफी तारीफ की थी। इस पर मोदी ने उन्हें ऐसे जैकेट भेंट करने का वादा किया था। उसी दौरान जैकेट के लिए उनकी नाप भी ली गयी थी। बाद में मोदी ने विभिन्न रंगों में जैकेट दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के पास भेजे हैं।

यह भी पढ़ें— PM मोदी ने जापानी कारोबारियों को दिया भारत में आकर निवेश का निमंत्रण

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने मोदी की ओर से भेजे गए जैकेट को पहनकर कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को ट्वीट भी किया है। तस्वीरों में दिख रहा है कि मून जे इन के पीछे कई रंगों में और भी जैकेट टंगे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी ने कई जैकेट भेजे हैं। मून को ये जैकेट इतने पसंद आए हैं कि वे इन्हें पहनकर ऑफिस भी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें— चीन में हर हफ्ते बन रहे दो नए अरबपति

सरकारी संवाद समिति योन्हैपने बताया कि ‘मोदी जैकेट’बिना बांह के जैकेट हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर पहनते हैं। मून ने इन जैकेटों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर मून की यह जैकेट पहने हुए तस्वीरें भी अपलोड की हैं और लिखा है कि मून पर यह जैकेट बहुत जंचती है। मून ने मोदी को अपने आर्थिक दृष्टिकोण से विश्वशांति में योगदान देने इस साल का सोल शांतिपुरस्कार के लिए चुने जाने पर भी बधाई दी है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story