TRENDING TAGS :
रिसाव के कारण बंद हुई कुडनकुलम की दूसरी इकाई , 11 मई तक शुरू होने की संभावना
पानी व वाष्प रिसाव के कारण कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (KNPP) की दूसरी इकाई को बंद कर दिया गया है। संयंत्र के संचालक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल)
चेन्नई: पानी व वाष्प रिसाव के कारण कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (KNPP) की दूसरी इकाई को बंद कर दिया गया है। संयंत्र के संचालक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने शनिवार को(6 मई ) बताया कि दूसरी इकाई को 11 मई को शुरू किए जाने की संभावना है।
KNPP के साईट निदेशक के मुताबिक-
- केएनपीपी के साइट निदेशक ने बताया कि- "इकाई को वाष्प व पानी के रिसाव के कारण बंद किया गया है। हमें सबसे पहले रिएक्टर को ठंडा करना होगा और फिर सिस्टम को दुरुस्त करना होगा।"
एनपीसीआईएल की केएनपीपी में 1,000 मेगावाट के दो नाभिकीय विद्युत संयंत्र हैं, जिसका निर्माण रूसी उपकरणाों की मदद से हुआ है। पहली इकाई 13 अप्रैल को सालाना रखरखाव व फिर से ईंधन भरने के लिए बंद की गई थी, जिसमें दो महीने का समय लगेगा।
Next Story