TRENDING TAGS :
नितीश पर लालू का वार, बोले- बिहार में लगाई घोटालों की 'सेल ही सेल'
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में उजागर हुए घोटालों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार में घोटालों की भारी 'सेल' लगा रखी है।
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में उजागर हुए घोटालों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार में घोटालों की भारी 'सेल' लगा रखी है। लालू ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘नीतीश ने बिहार में घोटालों की भारी सेल लगाई हुई है। एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की छूट है।’’
ट्वीट के जरिए ही लालू ने पूछा है कि क्या आजतक नीतीश ने किसी छोटे कर्मचारी को छोड़कर किसी 'बड़ी मछली' पर कोई कार्रवाई की है। हाल के दिनों में भागलपुर जिला में कथित तौर पर हुए करोडों रुपये के सृजन घोटाला और उसके बाद पटना जिला में हुए शौचलाय घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर लालू और उनकी पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाना बनाती रही है।
Next Story