TRENDING TAGS :
लालू यादव ने कहा- तेजस्वी तो बहाना था, नीतीश को बीजेपी की गोद में जाना था
रांची: राजद नेता लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका बेटा तेजस्वी तो सिर्फ बहाना था क्योंकि नीतीश कुमार को बीजेपी में जाना था। नीतीश हमें कह रहे हैं कि कफन में जेब नहीं होता है, लेकिन नीतीश के कफन में तो पूरा का पूरा झोला है। महात्मा गांधी ने देश को एकजुट किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने उनकी हत्या कर दी। नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं।
यह भी पढ़ें...नीतीश पर अखिलेश ने कसा शायराना तंज, कहा- ‘ना ना करते प्यार, तुम्ही से कर बैठे’
लालू ने मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को झांसा दिया। बीजेपी ने 15-15 लाख देने का ढोंग रचा था। मोदी ने देश की जनता से किया वादा नहीं निभाया। दलित भाई और पिछड़े वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया। लालू ने बिहार की एक कहावत कही और कहा कि एगो छौड़ी बुड़की.. जिधर देखे दही चूड़ा.. उधर जाए हुड़की।
नीतीश निकले भस्मासुर
लालू यादव ने कहा कि मैंने शंकर की तरह बोला कि जाओ पर नीतीश कुमार तो भस्मासुर निकले। बीजेपी और नीतीश के बीच मैच पहले से ही फिक्स था। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर मेरे खिलाफ सीबीआई और ईडी का केस करवाया। सुशील मोदी को कहा गया कि तुम रोज लालू की ईमेज खराब करो। जब सीबीआई का छापा हुआ था तो मैं रांची में था।
यह भी पढ़ें...लालू बोले- नीतीश हैं हत्या के आरोपी, महागठबंधन की हो रही भ्रूणहत्या
मैंने बनाया नीतीश को सीएम
नीतीश ने कहा था कि मैं मिट्टी में मिल जाउंगा पर बीजेपी से हाथ नहीं मिलाउंगा। ये लोग खुद प्रचार करवाते थे कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है। मैंने नीतीश कुमार को सीएम बनाया। मैं चाहता तो अपने बेटे को सीएम बनवा सकता था।