TRENDING TAGS :
लालू प्रसाद नाम कैसे पड़ा? बेहद दिलचस्प है RJD अध्यक्ष के नामकरण की कहानी
Lalu Prasad Yadav Birthday: आम जनमानस के साथ जिस अंदाज में संवाद कर लालू प्रसाद यादव उनके दिल में उतर जाते हैं। वह कला किसी भी राजनेता में नहीं है।
lalu prasad yadav
Lalu Prasad Yadav Birthday: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में जन्मे लालू प्रसाद यादव को राजनीति का ‘अजेय योद्धा’ कहा जाता है। 1974 के आंदोलन के बाद लालू प्रसाद जनमानस के लोकप्रिय नेता बने गये और बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गए।
1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद यादव बिहार में सामाजिक चेतरा का प्रतीक बनकर उभरे। आम जनमानस के साथ जिस अंदाज में संवाद कर लालू प्रसाद यादव उनके दिल में उतर जाते हैं। वह कला किसी भी राजनेता में नहीं है। उनके भाषणों को आज भी जनता बेहद पसंद करती है। एक गरीब परिवार में पैदा हुए लालू प्रसाद ने काफी संघर्ष किया और राजनीति में आकर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में पिछड़े वर्ग में सामाजिक चेतना जगायी।
राजेडी अध्यक्ष के नाम की अनोखी कहानी
लालू प्रसाद यादव का नामकरण कैसे हुआ? यह बेहद कम ही लोग जानते हैं। बताया जाता है कि गरीब किसान कुंदन राय के घर जन्मे लालू प्रसाद को उनके पिता ‘प्रसाद’ कहकर बुलाते थे। उनके माता-पिता लालू को भगवान का प्रसाद मानते थे। बचपन से ही लालू यादव काफी गोल-मटोल थे। वह आम यादव परिवार के बच्चों की तरह घर के कामकाज में पिता का सहयोग करते थे और मवेशी भी चराने जाते थे।
गरीबी होने के बाद भी लालू यादव बचपन से ही बेहद स्वस्थ थे। ऐसे में जब वह गर्मियों में मवेशियों को चराकर घर लौटते तो उनका चेहरा गर्मी के चलते लाल हो जाता था। उनके चेहरे को देखकर उनके पिता ने उनका नाम लालू रख दिया और इस तरह कुंदन राय के बेटे लालू प्रसाद के नाम से विख्यात हो गये।
संसद हो या जनसभा, चाव से सुनते हैं भाषण
लालू प्रसाद यादव देश के नामचीन राजनेताओं में शुमार है। उनकी वाकपटुता उन्हें खास बनाती है। उनके भाषणों को जनमानस काफी पंसद करते हैं। संसद से लेकर जनसभाओं तक। जब भी लालू प्रसाद मंच पर बोलने के लिए खड़े होते थे तो पूरी सभा मुस्कुराते हुए उनकी बातों को सुनती थी। वह जिस देशी अंदाज में बोलते हैं। वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का अनोखा गुण है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge