TRENDING TAGS :
सुलह कराने में जुटे मुलायम के समधी लालू, कहा- किसी और को ना उठाने दें फायदा
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी में चल रही कलह को सुलह कराने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि लालू ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और सीएम अखिलेश से दो बार फोन पर बातचीत की है।
लखनऊ : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी में चल रही कलह को सुलह कराने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि लालू ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और सीएम अखिलेश से दो बार फोन पर बातचीत की है। गौरतलब है कि मुलायम और लालू समधी हैं। लालू की सबसे छोटी बेटी की शादी मुलायम सिंह के परिवार में हुई है।
लालू प्रसाद यादव ने क्या कहा ?
-मैने अखिलेश से नेता जी से मिलने को कहा है।
-मुझे उम्मीद है जल्द ही सब कुछ ठीक होगा।
-मैने मुलायम सिंह यादव को फोन किया।
-मैने मुलायम सिंह से भी कहा कि अखिलेश को बुलाकर बात करें।
-लालू ने कहा कि आपसी मतभेद से नुकसान होगा।
-जिसका फायदा बीजेपी को चुनाव में होगा।
-उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सपा को एकजुट रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश का निष्कासन हो सकता है रद्द, पार्टी से निकाले गए अमर सिंह
लालू यादव ने ट्वीट कर क्या कहा ?
-लालू यादव ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से कहा कि वह मुलायम सिंह कम पास जाकर पूरे विवाद को धैर्यपूर्वक सुलझाएं।
-इस कलह और कम्युनिकेशन गैप का फायदा किसी और का ना उठाने दें।
-लालू ने कहा कि उन्होंने नेता जी (मुलायम सिंह ) सुबह 8 बजे फोन पर बात की है और कहा कि वह अखिलेश से बात करें और कहें कि आलतू-फालतू और चापलूस लोगों से दूर रहे।
इसके अलावा लालू यादव के बेटे और बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि राजनीति में 'होश और जोश', 'अनुभव और जज्बा' दोनों को हमेशा साथ रहना चाहिए।