×

Live: 85 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नही, 6184 मरीज ठीक हुए-स्वास्थ्य मंत्रालय 

लॉकडाउन फेज 2 का आज 13वां दिन है। 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म हो जायेगी, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में अभी तक गिरावट नहीं आयी है, जिसके मद्देनजर 3 मई के बाद इन राज्यों के कुछ शहरों या क्षेत्रों में लॉकडाउन रह सकता है

Shivani Awasthi
Published on: 27 April 2020 7:21 AM IST
Live: 85 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नही, 6184 मरीज ठीक हुए-स्वास्थ्य मंत्रालय 
X

नई दिल्ली: लॉकडाउन फेज 2 का आज 13वां दिन है। 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म हो जायेगी, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में अभी तक गिरावट नहीं आयी है, जिसके मद्देनजर 3 मई के बाद इन राज्यों के कुछ शहरों या क्षेत्रों में लॉकडाउन रह सकता है, इसमें महाराष्ट्र और राजस्थान का नाम शामिल है।

Lockdown Phase 2: भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा

देश में कोविड​​-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 886 हो गई जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 19868 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 6185 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।


Live Updates:

बागपत की कोतवाली में सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ौत की एक सामाजिक संस्था ने पुलिस कर्मियों की हिफाजत के लिए कोतवाली में सेनेटाइज मशीन लगाकर एक नई शुरुआत की है, जिसका पुलिस अधीक्षक बागपत ने उद्घाटन किया। अब कोतवाली में आने जाने वाले पुलिसकर्मी और फरियादी इस मशीन से होकर गुजरेंगे। पुलिस अधीक्षक बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने इस मशीन का उद्घाटन करते हुए बताया कि कोरोना जैसी इस महामारी में संस्था ने एक अच्छी पहल की है, जिसका वह स्वागत करते है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Video-2020-04-27-at-7.44.25-PM.mp4"][/video]

पारस जैन


बंगाल में कोरोना के 504 मामले, 20 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के अब तक 504 मामले हैं। इनमें से 109 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 12043 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। पिछले 24 घंटे में 1150 लोगों का कोरोना जांच किया गया है। बंगाल में इस संक्रमण से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।


गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 14 नए मामले

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 129 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। सोमवार को 14 कोरोना पाजिटिव मिले, जिनमें से 6 हेल्थ वर्कर हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रमुख सचिव सिंचाई ने एलेग्जेंडर क्लब में किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण


कोरोना: मुबंई में एक और पुलिसकर्मी की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुबंई में एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। 56 साल के हेड कांस्टेबल शिवाजी सोनवणे की कोरोना से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल शिवाजी कुर्ला ट्रैफिक डिविजन से जुड़े थे। मुंबई पुलिस विभाग में कोरोना से अब तक तीन पुलिस कर्मी की मौत हो चुकी है।


लॉकडाउन: यूपी में जिलेवार डॉक्टरों की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान घर से फोन कर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। यूपी सरकार ने जिलेवार डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है।

प्लाज्मा डोनेट करेंगी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर प्लाज्मा डोनेट करेंगी। कोरोना से ठीक होने के बाद कनिका ने लोगों की मदद करने का फैसला किया। आज पहले केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम कनिका की जांच करेगी, ताकि ये तय हो सके कि वो प्लाज्मा दे सकती हैं कि नहीं। इसके बाद कनिका कपूर कल या परसों प्लाज्मा देने के लिए केजीएमयू जाएंगी। केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम कनिका का मेडिकल टेस्ट करने कनिका के घर जा रही है।

ये भी पढ़ेंः मजबूर हैं साहब, सरकार में रहते हुए भी करें तो क्या करें


जो मरीज ठीक हुए, वो संक्रमण नहीं फैलाते: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के साथ भेदभाव नहीं करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, गलत सूचना और दहशत फैलाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं वो संक्रमण ट्रांसमिट नहीं करते। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी समुदाय या क्षेत्र पर कोरोना के प्रसार पर लेबल नहीं लगाना चाहिए।

खासकर स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छचा कार्यकर्ता या पुलिस को टारगेट नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि वे आपकी मदद करने के लिए हैं। ये लड़ाई पूरे समाज और देश की है। पूरे समाज का सपोर्ट लिए बिना हम ये लड़ाई कभी नहीं जीत सकते हैं। हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स हमारे प्रोटेक्टर्स हैं। हमें उनके साथ भेदभाव नहीं करना है।

ये भी पढ़ेंः लाइम लाइट से दूर रहकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे भाजयुमो नेता अंकित चौधरी


मौलाना साद को 3 नोटिस, 2 का जवाब पहले ही दे दिया गया: वकील

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के वकील का कहना है कि अभी तक मरकज और मौलाना साद को कुल 3 नोटिस अपराध शाखा सीआरपीसी के धारा 91 के तहत दिए गए हैं। हमने 2 नोटिस का जवाब पहले ही दे दिया था। रविवार रात को तीसरे नोटिस का भी जवाब दे दिया है।

साथ में हॉस्पिटल की वो रिपोर्ट भी दे दी है जिसमें वो नेगेटिव आए। अभी तक मौलाना साद को पूछताछ के लिए बुलाने का कोई नोटिस नहीं भेजा है। मौलाना साद को जब भी पुलिस बुलाएगी वो अपने बयान दर्ज कराने चले जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः लूडो से सावधान: जब हारा पति तो कर दिया ऐसा हाल, पत्नी पहुंची अस्पताल


लॉक डाउन के दौरान मंत्रालयों की आज की प्रेस कांफ्रेंस

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने आज की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि 80 फीसदी मंडियों का संचालन शुरू होगा । 60 फीसदी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू हो गयी है । बस्तियों बाजारों में लॉक डाउन का सख्ती से पालन ।

गृह मंत्रालय ने कहा, किसान रथ ऐप ने कृषक और व्यापारियों के बीच लॉकडाउन के दौरान खरीद और बिक्री को सरल कर दिया है। 80 हजार से अधिक कृषक और 70 हजार से अधिक व्यापारी किसान रथ ऐप पर पंजीकृत हैं। मनरेगा के तहत भी कार्यों में गति आई है। मनरेगा के तहत काम शुरू हो गया है और दो करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में छूट

गृह मंत्रालय ने कहा कि आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए और नागरिकों को कुछ सुविधाएं प्रदान करने के लिए लॉकडाउन के दौरान कुछ गतिविधियों को अनुमित दी गई है। 26 अप्रैल तक देश में लगभग 80 प्रतीशत से अधिक गेहूं की खेती की कटाई हो चुकी है। 2000 से अधिक मुख्य मंडियां यानी 80 प्रतीशत मंडियों का संचालन प्रारंभ हो गया है। दाल और तिलहन की खरीद जारी है।

ये भी पढ़ेंः जमातियों की मदद करने वाले प्रो. शहीद की बढ़ी मुश्किलें, जांच के लिए टीम गठित

स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक कोरोना के 6184 मरीज ठीक हुए । पिछले 24 घंटे में भारत में 1,396 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद कोरोना के कुल मामले 27,892 हो गए हैं। 20,835 मरीज एक्टिव मेडिकल सुपरविजन में हैं। पिछले एक दिन में 381 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 85 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नही ।

ये भी पढ़ेंः साउदी अरब का ऐतिहासिक फैसला, अब नहीं होगा ऐसा, पूरी दुनिया कर रही तारीफ


राजस्थान में आज 49 नए मामले

राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक 49 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दोपहर 2 बजे 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें जयपुर के 10, टोंक के 2 और अजमेर का एक मरीज शामिल हैं। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार 234 हो गई है।


गाजियाबाद में डॉक्टर दंपति संक्रमित

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब इसकी जद में एक डॉक्टर दंपति भी आ गया है। वसुंधरा सोसायटी में रहने वाले एक डॉक्टर दंपति में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद गार्डेनिया ग्लैमर सोसायटी को सेनेटाइज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः अंतिम संस्कार के बाद घरवाले भूल चुके थे, महिला जिंदा होकर पहुंच गई घर


कर्नाटक में कोरोना के 8 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। अब मरीजों की संख्या 511 हो गई है, जिसमें 188 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 20 की मौत हो चुकी है।


राजस्थान में 3 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को एक 28 वर्षीय पुरुष, 62 वर्षीय बुजुर्ग और 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। अबतक राज्य में 44 लोग जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः 1 मई को कर्मचारी घरों में मोमबत्तियां जलाकर जताएंगे विरोध, जानें पूरा मामला


बिना हाथ से छुए सैनिटाइज करने वाली मशीन, यूपी का पहला थाना बना त्रिलोकपुर

सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान दर्ज करा लिया है। सैनिटाइज युक्त आधुनिक मशीन लगने के बाद जिले का ये थाना यूपी में अव्वल हो गया है।

डीएम सिद्धार्थ नगर दीपक मीणा और एसपी विजय ढुल से प्रेरणा लेकर थाने की पुलिस ने ये कदम उठाया। सीओ डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा लगाए गए सैनिटाइज करने वाली आधुनिक मशीन जिसको बिना हाथ से छुए हुए सैनिटाइज किया जा सकता है, जिसका शुभारंभ किया गया है।

इस मशीन से थाने पर प्रार्थना पत्र व शिकायत देने आने वाले फरियादी एवं पुलिस कर्मी कोरोना रूपी जंग से लड़ने के लिए जो प्रथम प्राथमिकता है "बार-बार हाथ धुलना" का उद्देश्य पूरा होगा। एसपी ने थाने की स्वच्छता पर पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।


आगरा में 9 और मामले

आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आए हैं। अब शहर में कुल मरीजों की संख्या 381 हो गई है, इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा में हॉटस्पॉट का दायरा 800 मीटर से बढ़ाकर 1 किलोमीटर किया गया। नतीजन आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या 77 से घटकर 33 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः खेल में होगा बदलाव: कोरोना के बाद क्या होगा, यहां जानें दिग्गजों की राय


मरीज ने की आत्महत्या

बेंगलुरु के सिटी हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक कोरोना मरीज बिल्डिंग के 6वें फ्लोर से नीचे कूद गया। मरीज का पिछले तीन दिनों से इलाज चल रहा था।

पंजाब के जालंधर में 19 पत्रकारों के अलावा उनके संपर्क में आए 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।

उत्तर प्रदेश में 6 नए केसउत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ में सोमवार को 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 461 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


राजस्थान में 36 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झालावाड़ में 9, कोटा में 4, जोधपुर में 6, जैसलमेर में एक, भीलवाड़ा में एक और टोंक में 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कुल कंफर्म केस की संख्या 2 हजार 221 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः लालची व्यापारी: पत्नी के इलाज के लिए बने पास पर करता रहा गुटखा का व्यापार


घंटे में 50 से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 27 हजार 892 हो गई है। इसमें 6185 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 872 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 20 हजार 835 एक्टिव केस हैं।


महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक कंफर्म केस

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 440 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना केस की संख्या 8068 पहुंच गई है। चौबीस घंटे में 19 मरीजों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 342 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि मुंबई में चौबीस घंटे के भीतर 358 केस सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के अब तक 5407 केस आ चुके हैं। चौबीस घंटे में 12 लोगों की मौत होने से मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 204 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां, रमजान में तेजी से बढ़ने लगे केस


दिल्ली में कल एक भी मौत नहीं

दिल्ली कल कोरोना के 293 नए मामले सामने है, जिससे राजधानी में कोरोना केस की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब यानी 2918 पर पहुंच गई। अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 लोग ठीक हुए। खास बात ये भी है कि पिछले चौबीस घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक दिल्ली में 54 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।


कांग्रेस पार्षद की कोरोना से मौत

अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली। वो 8 दिनों से अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे। 15 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दो दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा था।


पीएम संग मीटिंग में इन राज्यों के सीएम शामिल

पीएम मोदी की राज्यों के सीएम संग चौथी बार मीटिंग हुई। इस मीटंग में बिहार, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा में करीब 9 राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी ओर से रिपोर्ट पेश करेंगे। इनमें मेघालय, मिजोरम, गुजरात, बिहार, ओडिशा, पुडूचेरी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के सीएम शामिल रहेंगे। इस बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शामिल नहीं हुए हैं। पूर्वोत्तर से मेघालय और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस मीटिंग में शामिल नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः अखिलेश ने उठाये योगी की टीम-11 पर सवाल, लगाए ये गंभीर आरोप


गुजरात में कांग्रेस पार्षद की कोरोना से मौत

अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना के कारण मौत हो गयी।. वो 8 दिनों से अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे। 15 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा था।

गुजरात में कोरोना

गुजरात में कोरोना के आंकड़े 3 हजार के पार पहुंच ग, जिनमें 2 हजार से ज्यादा केस अहमदाबाद के ही हैं। 24 घंटे में ही यहां 230 नए मामले आए, जिनमें 178 सिर्फ अहमदाबाद में बढ़े। गुजरात में कोरोना ने अब तक 151 लोगों की जान ले ली, इनमें 104 मौत तो अहमदाबाद में हुई। 24 घंटे में यहां 18 लोगों की जान गई। ये सभी अहमदाबाद से ही हैं।


महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 440 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना केस की संख्या 8068 पहुंच गई है। चौबीस घंटे में 19 मरीजों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 342 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि मुंबई में चौबीस घंटे के भीतर 358 केस सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के अब तक 5407 केस आ चुके हैं। चौबीस घंटे में 12 लोगों की मौत होने से मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 204 हो गई है।


पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी देश के मौजूदा हालात, लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने समेत गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों को पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। बता दें कि इसके पहले भी लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी राज्यों के सीएम संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये बातचीत कर चुके है।


ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: PM मोदी का फैन हुआ ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, तारीफ में कहीं ये बातें

राजस्थान में भी 3 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन

3 मई को भारत में लॉकडाउन-2 की अवधि खत्म हो रही है लेकिन राजस्थान के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन इसे आगे भी बढ़ाने के संकेत दिए हैं।सीएम गहलोत राज्य और जिले की स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से लॉकडाउन को बढ़ाने या छूट दे सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story