TRENDING TAGS :
अविश्वास प्रस्ताव : राहुल जी सेकेंड हाफ में मोदी चचा सूद समेत वापस करेंगे
लखनऊ : आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में काफी ड्रामा देखने को मिला। फर्स्ट हाफ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी जादू की झप्पी से महफिल लूट ली। देश दुनिया में इसकी जमकर चर्चा हुई।
ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : भाषण खत्म कर पीएम मोदी को राहुल ने दी ‘जादू की झप्पी’
ये भी देखें :संसद में राहुल बाबा का ‘प्रिया प्रकाश’ मोड हुआ ऑन, मिशन कम्प्लीट
अब सुन रहे हैं कि अपने पीएम रात नौ बजे सेकंड हाफ में सूद समेत राहुल को वापस करने का मूड बना रहे हैं। वैसे भी मोदी चचा किसी का उधार नहीं रखते। पहला मौका मिलते ही सूद समेत वापस लौटा देते हैं।
ये भी देखें : जानिए दुनिया में पहली बार किस देश में लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ और क्यों
ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM
ये भी देखें : अविश्वास प्रस्ताव : नेता जी करने लगे ‘साले की फिल्म’ का प्रचार !
तो... भाई साहेब टीवी से दूरी मत बनाइए। पत्नी जी से संबंध मधुर रखिए। ताकि रिमोट आपके पास रहे और आप अविश्वास प्रस्ताव मूवी के सेंकड हाफ का मजा चाय पकौड़ों के साथ सुकून से ले सकें।
बाई गॉड की कसम मारक मजा मिलने वाला है।