TRENDING TAGS :
Presidential Election: मप्र विधानसभा में 228 विधायकों ने डाले वोट
भोपाल : देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए सोमवार को मध्यप्रदेश की विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। विधानसभा के 230 सदस्यों में से 228 ने मतदान में हिस्सा लिया।
मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मतदान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने डाला तो अंतिम मतदाता के तौर पर बहुजन समाज पार्टी के बलवीर सिंह दंडोतिया ने किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
ये भी देखें :Presidential Election 2017: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति पद के लिए 100 फीसदी मतदान
विधानसभा के समिति कक्ष क्रमांक दो को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान कक्ष के बाहर सुबह 10 बजे ही विधायकों की कतार लग गई थी। मतदान पांच बजे तक होना था, मगर सभी सदस्य तीन बजे तक ही मतदान कर चुके थे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य घोषित मंत्री नरोत्तम मिश्रा मतदान में हिस्सा नहीं ले सके, जबकि कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह का निधन हो गया है, इस वजह से दो वोट कम पड़े।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस ने विधायक बाला बच्चन को पोलिंग एजेंट बनाया, वहीं भाजपा ने यह जिम्मेदारी मंत्री विश्वास सारंग को सौंपी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी और राज्य विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी और अपर सचिव प्रेमनारायण विश्वकर्मा पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ सीलबंद मतपेटी लेकर नियमित उड़ान से नई दिल्लीा जाएंगे, जहां संसद भवन में 20 जुलाई को मतगणना होनी है।
मध्यप्रदेश में मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव धरमपाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विधानसभा परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, पासधारियों को भी फोटो युक्त परिचयपत्र दिखाने पर ही विधानसभा के भीतर प्रवेश दिया गया।