TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र विधानसभा ने जीएसटी विधेयक को दिखाई हरी झंडी
महाराष्ट्र विधानसभा ने सोमवार (22 मई) को सर्वसम्मति से राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक तीन दिन के विशेष सत्र के दौरान पारित कर दिया।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा ने सोमवार (22 मई) को सर्वसम्मति से राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक तीन दिन के विशेष सत्र के दौरान पारित कर दिया। इस विधेयक पर अब विधानसभा के ऊपरी सदन विधान परिषद में चर्चा हो रही है, जिसे सोमवार को देर शाम तक पारित किए जाने की संभावना है। इस सत्र का सोमवार आखिरी दिन है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "सभी पार्टियों में जीएसटी विधेयक को लेकर आम सहमति थी। आज सदन ने इस विधेयक को पारित कर दिया है। मैं इसके लिए सदन को धन्यवाद देता हूं।"
फडणवीस ने इस घटनाक्रम को विधानसभा के लिए 'एक ऐतिहासिक दिन' करार दिया और कहा कि अब देश एक राष्ट्र-एक कर व्यवस्था के करीब है।
यह भी पढ़ें ... यूपी विधानसभा में GST बिल पास, लॉ एंड ऑर्डर पर विपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा
विधानसभा में जीएसटी विधेयक से जुड़े तीन मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें राज्य वस्तु एवं सेवा कर विधेयक, दूसरा स्थानीय प्राधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने और तीसरा मौजूदा कानून को निरस्त करने और इसे एक जुलाई से जीएसटी से बदलने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें ... GST की दरें निर्धारित: जरूरी चीजों की कीमतें होंगी कम, अनाज और दूध टैक्स से मुक्त
वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भरोसा दिलाया कि जीएसटी से स्थानीय निकायों की वित्तीय स्वायत्तता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लोगों को 'कर आतंकवाद' से निपटने में मदद मिलेगी।
--आईएएनएस