×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र BMC चुनाव: 20 साल बाद शिवसेना-BJP आमने-सामने, 52.17% वोटिंग

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 10 महानगरपालिकाओं में मंगलवार (21 फरवरी) को वोटिंग हुई। इस चुनाव में शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं।

tiwarishalini
Published on: 21 Feb 2017 6:28 PM IST
महाराष्ट्र BMC चुनाव: 20 साल बाद शिवसेना-BJP आमने-सामने, 52.17% वोटिंग
X

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार (21 फरवरी) को बृहणमुंबई म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) और पुणे म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (पीएमसी) समेत 10 महानगर पालिकाओं के लिए सुबह वोटिंग शाम 5 बजे ख़त्म हो गया। करीब 52.17% तक वोटिंग का अनुमान है। 20 सालों से बीएमसी पर एक साथ राज कर रही शिवसेना और बीजेपी इस बार अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं।

इसके अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी वोटिंग हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा जोर एशिया की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका में लगा है। कई कॉरपोरेट फर्मों ने ऑफिस के टाइम में ढील दी है, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग अपना वोट डाल सकें। इन चुनाव के नतीजे 23 फरवरी आएंगे।

इनके बीच है कड़ा मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

शिवसेना

इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी)

नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस)

समाजवादी पार्टी

बसपा

अन्य पार्टियां

बीएमसी की 227 सीटों के लिए कुल 2,275 उम्‍मीदवार

-बीएमसी की 227 सीटों के लिए कुल 2,275 उम्‍मीदवार मैदान में हैं

-जिसमें 1,190 पुरुष, 1084 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

-महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

-चुनाव के मद्देनज़र राज्यभर में कुल 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए।

बीएमसी में अभी की स्थिति ...

बीएमसी में 227 सीट हैं।

शिवसेना- 89 सीटें

बीजेपी- 32 सीटें

कांग्रेस- 51 सीटें

एनसीपी- 14 सीटें

एमएनएस- 28 सीटें

अन्य- 13 सीटें

इन सितारों में भी डाला वोट

-रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के मालिक अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने कोलाबा स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

-नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भारत महिला विद्यालय में वोट डाला।

-एक्ट्रेस शोभा खोटे ने जुहू, एक्ट्रेस रेखा ने बांद्रा और गुलजार ने पाली हिल में डाला वोट।

-फिल्ममेकर जोया अख्तर ने माउंट मेरी बांद्रा पहुंचकर मतदान किया।

-एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने वोट डाला।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story