TRENDING TAGS :
मालदीव के विदेश मंत्री आज आएंगे भारत दौरे पर, द्विपक्षीय संबंधों को करेंगे मजबूत
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनकी विस्तार से बातचीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मालदीव की यात्रा की थी।
नई दिल्ली: मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद चार दिवसीय दौर पर शनिवार को भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्री के दौरे के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि वह यहां भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने के लिए आ रहे है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनकी विस्तार से बातचीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मालदीव की यात्रा की थी। वे नव निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए थे।
ये भी पढ़ें...मालदीव में भारत को बढ़त, सरकार ने कहा चीन से फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को करेंगे खत्म
Next Story