TRENDING TAGS :
कहां गये कौशलेंद्र और अंकिता? शादी के बाद हनीमून मनाने गये थे सिक्किम, नहीं मिल रहा कोई सुराग
Honeymoon Couple Missing: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और अंकिता (26) की 5 मई 2025 को शादी हुई थी। 9 मई को अंकिता विदा होकर अपने ससुराल आयी थी और फिर 24 मई को पति कौशलेंद्र के साथ हनीमून मनाने के लिए सिक्किम रवाना हुए थे।
Honeymoon Couple Missing
Honeymoon Couple Missing: इंदौर कपल मिसिंग केस में ऐसा हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने गये गये राजा रघुवंशी साजिश का शिकार हो गये। पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुला दिया। यह केस इन दिनों काफी सुर्खियों में है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद का एक नवविवाहित जोड़ा जोकि हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गया था। 12 दिन से लापता है। उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है। स्थानीय पुलिस काफी खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस टूरिस्ट वाहन में सवार होकर नवदंपती घूमने गये थे। वह गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हुई। वहीं दो घायल हो गये। जबकि वाहन में सवार आठ लोगों लापता है। जिनमें यूपी का नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है।
पांच मई को प्रतापगढ़ में हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और अंकिता (26) की 5 मई 2025 को शादी हुई थी। 9 मई को अंकिता विदा होकर अपने ससुराल आयी थी और फिर 24 मई को पति कौशलेंद्र के साथ हनीमून मनाने के लिए सिक्किम रवाना हुए थे। लेकिन सिक्किम में उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। दंपति जिस वाहन में सवार थे।
वह लगभग एक हजार फीट गहरी तीस्ता नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार एक यात्री की मौत हो गयी। वहीं दो घायल हो गये। लेकिन वाहन में सवार नवदंपती समेत आठ लोग लापता है। सिक्किम पुलिस और सेना के जवान लापता लोगों की तलाश कर रही है। हादसे के 12 दिन बीत गये लेकिन दंपती का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है।
इकलौता बेटा है कौशलेंद्र
नवदंपती के लापता होने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रतापगढ़ के राहा टीकर गांव सांगीपुर के रहने वाले शेर बहादुर सिंह का इकलौता बेटा कौशलेंद्र प्रताप सिंह के लापता होने के बाद परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं अंकिता पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा गांव में रहने वाले विजय सिंह की बेटी है। कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर, अंकिता के भाई-चाचा सहित सात परिजन सिक्किम में नवदंपती की तलाश में जुटे हुए है। वहीं पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge