×

Kashmir Terror Attack: हमले के मास्टरमाइंड का खुलासा, महंगी गाड़ियों और आधुनिक हथियारों का शौकीन, पाक आर्मी का है करीबी

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा दिख रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 23 April 2025 8:26 AM IST (Updated on: 23 April 2025 3:46 PM IST)
Kashmir Terror Attack
X

Kashmir Terror Attack

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा दिख रहा है। आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन की वादियों में सुकून के पल बिताने पहुंचे पर्यटकों को धर्म पूछ-पूछ कर अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी है। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है जिसे लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है। अब इस बड़े हमले के मास्टरमाइंड का भी खुलासा हो गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इस खतरनाक आतंकी को सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। इस आतंकी का पाकिस्तान सेना के साथ भी करीबी नाता है और वह पाकिस्तान सेना के जवानों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम करता रहा है। पाकिस्तान सेना उसके ऊपर फूल बरसाती रही है।

महंगी गाड़ियों और आधुनिक हथियारों का शौकीन

पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद का नाम भारत में पूर्व में हुए कई आतंकी हमलों में सामने आ चुका है। उसे भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद का करीबी माना जाता रहा है। खालिद लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है और हमेशा महंगी गाड़ियों में ही सफर किया करता है। इसके साथ ही उसे अत्याधुनिक हथियारों का भी काफी शौक है। आधुनिक हथियारों से लैस लश्कर के आतंकी हमेशा उसकी सुरक्षा में डटे रहते हैं।

खालिद को पाकिस्तान की सेना का काफी करीबी माना जाता रहा है और पाकिस्तान की सेना हमेशा उसकी खिदमत में तैयार रहती है। जानकार सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सेना के जवानों में भारत के खिलाफ नफरत की भावना पैदा करने के लिए उसकी मदद ली जाती रही है। खालिद पाकिस्तान सेना के जवानों को हमेशा भारत के खिलाफ भड़काता रहा है।

पाक सेना बरसाती है आतंकी पर फूल

पाकिस्तान में सैफुल्लाह खालिद का काफी रसूख है। इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि पाकिस्तान सेना की ओर से खालिद के ऊपर फूलों की बारिश की जाती है। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से करीब दो महीने पहले खालिद पंजाब के कंगनपुर भी पहुंचा था जहां पाकिस्तान सेना की बड़ी बटालियन रहती है।

पाकिस्तान सेना के कर्नल जाहिद जरीन खटिक की ओर से खालिद को सेना के जवानों के बीच जेहादी भाषण देने के लिए बुलाया गया था। खालिद के वहां पहुंचने पर कर्नल ने खुद फूल बरसा कर खालिद का स्वागत किया था।

पाकिस्तान सेना के जवानों के बीच अपने भाषण के दौरान खालिद ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था और उन्हें भड़काने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। उसने भारतीय सैनिकों का कत्ल करने पर भी जोर दिया था। उसका कहना था कि वह जितने अधिक भारतीय सैनिकों का कत्ल करेंगे,अल्लाह उन्हें उतना ही शवाब देगा। उसने किसी भी तरह भारतीय सैनिकों पर हमले की बात कही थी।

भारत के खिलाफ जहर उगलता है खालिद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई एक सभा में भाषण देते हुए खालिद ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। इस सभा का आयोजन इसी साल गत 2 फरवरी को किया गया था और इस सभा में अपने भाषण के दौरान खालिद ने कहा था कि हम 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे। खालिद का कहना था कि आने वाले दिनों में हमारे मुजाहिदीन कश्मीर में हमलों को तेज कर देंगे। उसने 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर के आजाद होने की उम्मीद भी जताई थी।

पाक आर्मी और आईएसआई की मदद

इस सभा में खालिद का भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में हथियारबंद आतंकी जुटे थे। इस सभा का आयोजन पाकिस्तान की आर्मी और खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से मिलकर किया गया था। इससे साबित होता है कि खालिद को पाकिस्तान की सेवा और आईएसआई से पूरी मदद मिलती रही है।

अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे सैफुल्लाह खालिद को ही मास्टरमाइंड माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई की मदद से इस हमले को अंजाम दिया गया है। इस बड़े हमले को अंजाम देने में खालिद को दोनों की ओर से पूरी मदद मिली है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story