TRENDING TAGS :
लालू की रैली में शरद यादव नहीं करेंगे शिरकत, मायावती भी नहीं लेंगी हिस्सा
बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार शक्तिपरीक्षण का सामना कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पटना रैली में जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के न शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अलबत्ता 19 अगस्त को पटना में जेडीयू की
उमाकांत लखेड़ा
नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार शक्तिपरीक्षण का सामना कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पटना रैली में जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के न शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अलबत्ता 19 अगस्त को पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शरद यादव पटना में होंगे।
शरद यादव के करीबी सूत्रों ने कहा है कि उन्हें लालू यादव ने 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में हो रही विशाल रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह भी इस निमंत्रण के साथ शरद यादव से मिले थे लेकिन शरद यादव अभी जनतादल यू के अनुशासन के भीतर रहकर ही आगे की रणनीति तय करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार से नाराज धड़े के सभी नेताओं से अब तक संपर्क साधा है तथा उन सभी को सामूहिक व व्यक्तिगत तौर पर पटना रैली में आने का न्यौता दिया है। लेकिन रणनीतिक तौर पर भाजपा के साथ सरकार बनाने और महागठबंधन तोड़ने से नाराज सांसद व नेतागण अभी कुछ माह तक पार्टी के भीतर रहकर ही अपनी लड़ाई लड़ेंगे तथा इस बात का मुखरता से विरोध करेंगे कि पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बिना ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर जनादेश का अपमान किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भी लालू की पटना रैली में शामिल होने की संभावना नहीं है। लालू प्रसाद ने मायावती को इस रैली के लिए पटना आने का निमंत्रण दिया था। बसपा सूत्रों का कहना है कि मायावती ने लालू प्रसाद को कहा है कि कि वे खुद तो नहीं आ सकतीं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा को पटना भेजेंगी। सूत्रों का कहना है कि मायावती जोकि राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकी हैं, लालू प्रसाद अपनी पार्टी की ओर से उन्हें राज्यसभा में भेजने की पेशकश कर चुके हैं लेकिन मायावती के निकट सूत्रों का कहना है कि इस तरह के मामलों में वे अभी तक किसी भी तरह की जल्दबाजी में राजनीतिक दिशा तय करने से परहेज कर रही हैं।
समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह लालू प्रसाद यादव की रैली को समर्थन दिया है। सपा सूत्रों का कहना है कि मुमकिन है कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के बाकी नेताओं के साथ 27 अगस्त को लालू प्रसाद के साथ मंच पर रहेंगे।