TRENDING TAGS :
नोटबंदी: 8 विपक्षी पार्टियां एकजुट, ममता बोलीं- कैशलेस के नाम पर मोदी सरकार हुई बेसलेस
नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए मंगलवार दोपहर को कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (एस), झारखंड मुक्ति मोर्चा, आईयूएमएल और एआईयूडीएफ सहित आठ विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं। बैठक से सपा, बसपा, जेडीयू और वाम पार्टियों सहित कई विपक्षी दल नदारद रहे।
नोटबंदी का असर कालेधन पर नहीं, गरीबों पर हुआ
इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बोले, 'नोटबंदी से किसी को राहत नहीं मिली है। नोटबंदी से गरीब और परेशान हुआ है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है। पीएम मोदी के सभी वादे हवा-हवाई निकले। नोटबंदी से अलग तरह का भ्रष्टाचार देश को देखने को मिला है। नोटबंदी से कालेधन पर कोई असर नहीं हुआ है, हां गरीबों पर जरूर असर हुआ है।'
'आरबीआई का काम भी पीएम ने ही किया'
इससे पहले ममता बनर्जी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने देश से 50 दिन मांगे थे। क्या अब वो इस्तीफा देंगे। देश में हालात ठीक नहीं हैं। इन चालीस दिनों में देश 20 साल पीछे चला गया है। जो काम आरबीआई को करना चाहिए था, वह भी पीएम ने ही किया। आप किसी को खाने नहीं दे सकते और सब कुछ छीन लिया। ममता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा, 'कैशलेस के नाम पर मोदी सरकार बेसलेस हो गई है, टोटल फेसलेस हो गया है।