TRENDING TAGS :
VIDEO: जब मेघालय के CM ने इनके साथ गाया गाना, शहर का मिजाज हुआ कुछ याराना
�
शिलांग: भारतीय राजनीति में ऐसा मौका बेहद कम ही देखने को मिलता है जब दो राजनीतिज्ञ एक साथ हंसते हुए दिखाई दें। ऐसे ही नज़ारा शिलांग में देखने को मिला जहां मेघालय के सीम मुकुल संगमा ने विरोधी पार्टी के नेताओं के साथ स्टेज पर गाना गाया। ये भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो विरोधी ऐसे साथ में नज़र आएं हो।
बेटी की शादी में झूम उठे सीएम मुकुल
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी की शादी के मौके पर विपक्षी दल यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डोनकापुर रॉय और पॉल लिंगदोह ने वहाँ उनके साथ जमकर जश्न मनाया।
शिलांग को भारत की रॉक कैपिटल के नाम से जाना जाता है और यहा के नेता धर्म संम्प्रदाय के सदैव खड़े रहते है। संगमा एक अच्छे सिंगर के रूप में जाने जाते हैं अपने कॉलेज के दिनों में वह एक बैंड के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2015 में मेघालय हाउस के उद्घाटन के मौके पर भी उन्होंने अपने गाने से कोलकाता के लोगों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था।
वहीं लिंगदोह भी एक अच्छे कवि हैं और वह कई हिट गानों की रिकॉर्डिग के लिए लोकप्रिय हैं। वह अभी भी एक बैंड के साथ जुड़े हुए हैं जोकि जैम सेशन करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सीएम मुकुल संगमा का ये दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक के नेता डॉक्टर डॉनकुपर रॉय और पॉल लिंगदोह का गाना गाते हुए आॅल माइ लविंग हैज्स गॉन वीडियो वायरल हो रहा है।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...
�