TRENDING TAGS :
CM महबूबा ने धारा 370 पर दिया बड़ा बयान, कहा- इससे छेड़खानी हुई तो नहीं होगा तिरंगे का सम्मान
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने का मामला काफी पुराना है। इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में इसपर एक अहम बयान दिया है।
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने का मामला काफी पुराना है। इस बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में इसपर एक अहम बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कि जम्मू कश्मीर के मिले विशेष दर्जे से अगर छेड़छाड़ की गई तो जम्मू कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा।
महबूबा ने ये भी कहा है कि अगर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा नहीं मिला होता तो जम्मू कश्मीर ही नहीं होता।
सीएम मुफ्ती न कहा, ‘’एक तरफ ‘हम संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम इसपर हमला करते हैं।’
और क्या बोलीं मुफ़्ती?
- मुफ़्ती ने बोला कि ऐसे लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है जो अनुच्छेद 35 को चुनौती दे रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं ? मेरी पार्टी और अन्य पार्टियां जो तमाम जोखिमों के बावजूद जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज हाथों में रखती हैं, मुझे यह कहने में तनिक भी संदेह नहीं है कि अगर इसमें कोई बदलाव किया गया तो कोई भी राष्ट्रीय ध्वज को थामने वाला नहीं होगा। ’
- उन्होंने कहा, 'यह सब करके अनुच्छेद 35ए को चुनौती देकर, आप अलगाववादियों को निशाना नहीं बना रहे हैं। उनका एजेंडा अलग है और यह बिल्कुल अलगाववादी है। बल्कि, आप उन शक्तियों को कमजोर कर रहे हैं जो भारतीय हैं और भारत पर विश्वास करते हैं और चुनावों में हिस्सा लेते हैं।
जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत के साथ रहा- मुफ्ती
- सीएम ने कहा, ‘’बुनियादी सवाल है कि भारत का विचार कश्मीर के विचार को कितना समायोजित करने को तैयार है। यह बुनियादी निचोड़ है।’ उन्होंने याद किया कि कैसे विभाजन के दौरान मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद कश्मीर ने दो राष्ट्रों के सिद्धांत और धर्म के आधार पर विभाजनकारी बंटवारे का उल्लंघन किया और भारत के साथ रहा।