TRENDING TAGS :
केंद्र ने लौटाए दिल्ली सरकार के 14 बिल, प्रक्रिया का पालन करने को कहा
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के 14 बिल लौटा दिए हैं। इसमें जनलोकपाल बिल भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एलजी की राय पर यह फैसला किया है।
ये सभी बिल सीधे विधानसभा से पास कराकर एलजी के पास भेज दिया था। बताया जा रहा है कि इन बिलों को पास कराने में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। कानून के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में कोई बिल पास कराने से पहले एलजी से मंजूरी लेनी पड़ती है।
इसके बाद एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
क्या केंद्र को दिल्ली के हर कानून को रोकने का अधिकार होना चाहिए? क्या केंद्र दिल्ली सरकार का हेडमास्टर है? https://t.co/55TqklupEg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
मोदी जी से फिर से हाथ जोड़ कर निवेदन है - थोडा बड़ा दिल कीजिये, दिल्ली की हार को भुला दीजिये और इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला मत लीजिये।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016