TRENDING TAGS :
दो दिन के लिए रामलीला मैदान से चलेगी मोदी सरकार, ये है वजह
11 व 12 जनवरी को भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर केंद्र सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। अधिवेशन के दौरान रामलीला मैदान में अस्थायी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) भी बनाया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो कामकाज देख सकेंगे।
नई दिल्ली: 11 व 12 जनवरी को भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर केंद्र सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। अधिवेशन के दौरान रामलीला मैदान में अस्थायी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) भी बनाया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो कामकाज देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें...Yogesh Mishra Special- 2019 लोकसभा चुनाव- नरेंद्र मोदी बनाम नरेंद्र मोदी
रामलीला मैदान में अधिवेशन के कार्यालय प्रभारी राजेश भाटिया के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दोनों दिन मौजूद रहेंगे। रामलीला मैदान के मंच के पिछले हिस्से में अस्थायी प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए अस्थायी कार्यालय बनेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए जो सुविधाएं जरूरी होती हैं, वह अस्थायी कार्यालय में उपलब्ध होंगी। पूरा इलाका वाईफाई से लैस होगा।
ये भी पढ़ें...PM नरेंद्र मोदी ने दिए निर्देश, ‘एक देश एक चुनाव’ पर काम करें मुख्यमंत्री
इतना ही नहीं, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के लिए भी अलग लाउंज बनाया जाएगा। दो दिवसीय इस अधिवेशन में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, इसके लिए शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के सह प्रभारी तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने रामलीला मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा को समझा और मैदान का निरीक्षण किया।
शनिवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को रामलीला मैदान में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी बैठक होगी। इसमें देश भर के हर जिले से लगभग 12,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें...सर्वे: नरेंद्र मोदी दुबारा बनें पीएम, 63 फीसदी लोगों ने कहा ‘हां’