×

ओडिशा : 14,523 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम

24 दिसंबर को ओडिशा के दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी 14 हजार 523 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पीएम के खोर्धा जिले में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Rishi
Published on: 21 Dec 2018 9:11 AM IST
ओडिशा : 14,523 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे पीएम
X

भुवनेश्वर : 24 दिसंबर को ओडिशा के दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी 14 हजार 523 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पीएम के खोर्धा जिले में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें…साधारण कद-काठी, असाधारण अभिनय व जानदार आवाज के मालिक है नसीरुद्दीन शाह

क्या है कार्यक्रम

पीएम भुवनेश्वर में बने आईआईटी के कैंपस को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा ब्रह्मपुर के आईजर के नए भवन का शिलान्य़ास करेंगे। ऊर्जा गंगा योजना के तहत पारादीप-हैदराबाद के बीच पाइपलाइन के कार्य का शुभारंभ करेंगे। भुवनेश्वर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल के 100 बेडों के विस्तार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इस पर कुल 75.3 करोड़ रुपये की लगात आएगी। कटक-अनुगुल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें…जानिए किन एक्‍टर्स से है नसीरुद्दीन शाह को जलन, फिर भी करते हैं तारीफ

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story