×

नकवी: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण मंजूर

aman
By aman
Published on: 6 Oct 2017 12:35 AM GMT
नकवी: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण मंजूर
X
नकवी: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 9 करोड़ 13 लाख ऋण मंजूर

हैदराबाद: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार (05 अक्टूबर) को यहां कहा, कि 'केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल, 2015 को शुरू 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत अभी तक 9 करोड़ 13 लाख रुपए ऋण स्वीकृत किए गए हैं।'

हैदराबाद में 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के प्रोत्साहन कैंप में आम जनता, कारोबारियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, 'इस योजना के तहत लाभ पाने वालों में लगभग 76 प्रतिशत महिलाएं हैं। लाभार्थियों में लगभग 55 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल हैं। लाभार्थियों में तीन लाख 96 हजार करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।'

ये भी पढ़ें ...GST काउंसिल की बैठक आज, छोटे व्यापारियों को मिल सकती है बड़ी राहत

भारत की आर्थिक ताकत का लोहा दुनिया मान रही

नकवी ने कहा, 'दुनिया का हर देश आज भारत को आर्थिक ताकत मान रहा है। आज भारत दुनिया का सबसे मजबूत एवं सुरक्षित निवेश का केंद्र बन गया है। पिछले तीन वर्षो के दौरान मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत दिशा दी है। आर्थिक विकास दर सात प्रतिशत से ऊपर रही है।'

दिख रहा 'नोट बदली' का लाभ

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि 'नोट बदली' के लाभ अब दिखाई दे रहे हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जरूरतमंदों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेज कर पारदर्शिता सुनिश्चित की है।

ये भी पढ़ें ...यशवंत बोले- जिस दिन BJP से निकाला जाएगा, वह सबसे खुशी का दिन होगा

नकवी ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

नकवी ने इस योजना के साथ-साथ 'स्टार्ट अप इंडिया', 'स्टैंडअप इंडिया' जैसी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत विभिन्न श्रेणियों में 'शिशु' में 50 हजार रुपए तक, 'किशोर' 50 हजार रुपए से पांच लाख रुपए तक, 'तरुण' पांच लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...जज गवर्मेंट सपोर्टिव नहीं, हम हर दिन सरकार की खिंचाई करते हैं : SC

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story