TRENDING TAGS :
लोकसभा में बोले मुलायम- नोटबंदी पर सदन में आकर बयान क्यों नहीं देते पीएम मोदी ?
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लोकसभा में कहा,''नोटबंदी पर पीएम मोदी को सदन में आकर बयान देना चाहिए। विपक्ष की मांग बिल्कुल जायज है। इस फैसले से गरीब और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। देश में नकदी संकट खड़ा हो गया है। किसान बीज नहीं खरीद पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास नकदी नहीं हैं। वो खेतों में बुआई नहीं कर पा रहे हैं। गरीबों और मजदूर वर्ग को काफी परेशानी हो रही है।''
नोटबंदी पर क्या कहना है पीएम मोदी का ?
पीएम मोदी ने बीते रविवार को कुशीनगर में परिवर्तन रैली में नोटबंदी पर कहा था, ''भ्रष्टाचार, कालाबाजारी और कालेधन ने देश कोे बर्बाद कर दिया। देश को इससे आजाद करना होगा। लूट का पैसा सरकारी खजाने में जमा होना चाहिए। मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। यह फैसला लेना और इसे लागू करना आसान नहीं है। सरकार पूरी तरह आपकी समस्याओं का समाधान करने में लगी हुई है। 70 साल तक जो लूटा है उस पैसे को गरीबों की भलाई के काम में लगाना है। अब हम देश को किसी को लूटने नहीं देंगे। देश अच्छी दिशा में जाने के लिए तैयार बैठा है और ईमानदारी के महायज्ञ में देश परेशानी झेलकर भी आहुति दे रहा है। अब हिंदुस्तान पीछे नहीं रह सकता। परिवर्तन आकर रहेगा, तभी देश की तस्वीर बदलेगी। हम कालेधन वालों को सफल नहीं होने देंगे। मुझे उनके आगे के भी उनके रास्ते बंद करने हैं।''