Maharashtra News: दाऊद के नाम पर मुंबई बम धमाके की धमकी, बोरीवली से कॉल करने वाला पकड़ा गया

Maharashtra News: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक कॉल आई, जिसमें एक शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए पूरे मुंबई में बम धमाकों की धमकी दे डाली।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 April 2025 9:21 AM IST
Maharashtra News: दाऊद के नाम पर मुंबई बम धमाके की धमकी, बोरीवली से कॉल करने वाला पकड़ा गया
X

Maharashtra News: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक कॉल आई, जिसमें एक शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी का सदस्य बताते हुए पूरे मुंबई में बम धमाकों की धमकी दे डाली। कॉल सुनते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया और पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया।

फोन करने वाले ने कहा, "मैं डी गिरोह से हूं और मुंबई में धमाके होंगे।" इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया। कॉल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन बॉम्ब स्क्वॉड और सभी लोकल पुलिस थानों को अलर्ट किया। संदिग्ध जगहों की जांच की गई, लेकिन राहत की बात ये रही कि कहीं भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

कुछ ही देर में पुलिस ने कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे मुंबई के बोरीवली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सूरज जाधव के रूप में हुई है, जो बोरीवली का ही रहने वाला है। खास बात ये है कि सूरज पहले भी ऐसे फर्जी कॉल कर चुका है। कुछ महीने पहले भी उसने मुंबई में बम धमाके की झूठी सूचना देकर अफरा-तफरी मचा दी थी। उस समय भी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, लेकिन फिर वह बाहर आ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूरज मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है या फिर ऐसा सिर्फ मजाक के तौर पर कर रहा हो, लेकिन कानून के लिहाज से ये बेहद गंभीर अपराध है। फिलहाल उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ये कॉल क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई और मकसद था।

मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, लेकिन झूठी सूचनाएं देना खुद के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story