×

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

मुजफ्फपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 4 May 2025 10:07 AM IST (Updated on: 4 May 2025 10:44 AM IST)
Muzaffarpur Sitamarhi highway accident 3 killed  2 injured collision between truck Scorpio
X

ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर 

Road Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर निकल गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हुए। फिलहाल घायलों का इलाज SKMCH मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

सुबह-सुबह हुई सड़क दुर्घटना

यह घटना सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र की है। यहां आज रविवार को सुबह 4 बजे के आसपास मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी बॉर्डर पर सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिसके बाद सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इसके बाद मौके पर सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा पुलिस पहुंची। पुलिस की मदद से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेजा गया। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बोखडा थानाक्षेत्र के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे के बाद से ही ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वह ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story