TRENDING TAGS :
Nafe Singh Murder Case: लंदन में बैठे गैंगस्टर ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
Nafe Singh Murder Case: कपिल ने कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी। नफे मनजीत महल के भाई संजय के साथ मिलकर प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था। ऐसे में जो भी मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम ये ही होगा।
Nafe Singh Murder Case: एक ओर पुलिस जहां हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है तो वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने बुधवार को ली। सांगवान ने कहा कि मैंने ही नफे सिंह को जान से मरवाया है।
कपिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी। नफे 0सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ मिलकर प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था। ऐसे में जो भी मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा उसका अंजाम ये ही होगा।
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने क्या कहा?
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने दावा किया कि नफे सिंह राठी ने मेरे जीजा और मेरे दोस्तों की हत्या में महल का साथ दिया था। पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती।
अब तक कितने लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में अब तक कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि नफे सिंह राठी और इनेलो के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में सोमवार को दर्ज की गई एफआईआर में पूर्व बीजेपी विधायक नरेश कौशिक, कर्मवीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल को नामजद किया है। वहीं रिपोर्ट में अन्य पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र किया गया है।