×

#NarmadaBachaoAndolan : क्या बीती रात चैन की नींद आई होगी शिवराज को

Rishi
Published on: 17 Sept 2017 9:01 PM IST
#NarmadaBachaoAndolan : क्या बीती रात चैन की नींद आई होगी शिवराज को
X

भोपाल : गुजरात में सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण से मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी के 40 हजार परिवारों का जीवन संकट में पड़ गया है, क्योंकि पानी धीरे-धीरे उनके घरों की ओर बढ़ रहा है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रश्न किया है कि मुख्यमंत्री को क्या बीती रात चैन की नींद आई होगी? कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी लाभ के लिए गुजरात में आधी-अधूरी परियोजना के लोकार्पण का आरोप भी लगाया।

ये भी देखें:टूटे लोगों का दर्द, बोले- मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है, मेरे हक में क्या फैसला देगा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को भावनात्मक रूप से 'ब्लैक मेल' करने के लिए हमेशा हादसों, अपराधों पर यह जुमला बोलते हैं कि 'वे रात भर चैन की नींद नहीं सो पाए' लेकिन मुख्यमंत्री ने गुजरात में सरदार सरोवर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण पर ट्वीट के जरिए यह झूठ बोलकर प्रदेश को शर्मसार कर दिया कि इससे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा।

सिंह ने चौहान से पूछा है कि 40 हजार परिवारों के घर डूबने और उनके बेघर होने के दर्द को महसूस कर क्या वह शनिवार की रात चैन की नींद सोए थे? प्रदेश की जनता अपने मुख्यमंत्री से यह जानना चाहती है।

ये भी देखें :मोदी का जन्मदिन नर्मदा घाटी के लिए ‘मौत-ए-जश्न’ होगा’

सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की मंशा पूरी करने और अपनी कुर्सी बचाने के लिए शिवराज ने मध्यप्रदेश के लोगों की कीमत पर गुजरात को जो लाभ पहुंचाया है, उससे निश्चित ही वह कल रात चैन की नींद सोए होंगे, क्योंकि अब उनकी कुर्सी फिर से सुरक्षित हो गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 14 साल से अपने को प्रदेश की जनता का हितैषी बताने वाले शिवराज उस बांध के लोकार्पण पर खुश हो रहे हैं, जिसने उनके प्रदेश के 40 हजार परिवारों को बेघर कर दिया, सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर गुजरात को सौगात दे सकें और आगामी विधानसभा चुनाव में वोट हासिल कर सकें।

ये भी देखें:हद कर दी साहेब! शिवराज की जिद्द में डूबेगी नर्मदा घाटी की सभ्यता-संस्कृति

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि जिस बांध का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया, उससे मध्यप्रदेश को कितना और गुजरात को कितना लाभ पहुंचा है। वे यह भी बताएं कि अल्पवर्षा के कारण राज्य के कई बांध खाली हैं, उसके बावजूद सरदार सरोवर को भरने के लिए उनसे पानी छोड़ा गया है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है। क्या वह प्रदेश के किसानों को रबी की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाएंगे?



ये भी देखें:मालिक रहम है की सिर्फ शौचालयों के गड्ढों की निगरानी करेंगे टीचर्स

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आधी-अधूरी परियोजना का लोकार्पण करके देश और लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ धोखा किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के जश्न में केंद्र और राज्य सरकार उन विस्थापितों के दर्द को भी भूल गई, जिन्हें बेघर-बार होना पड़ रहा है।

यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज पर आरोप लगाया कि उन्होंने गुजरात के फायदे के लिए प्रदेश के साथ हो रहे अन्याय के बावजूद प्रधानमंत्री के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह अक्षम्य अपराध है, जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story