×

झारखंड में नक्सली मुठभेड़! गोलीबारी में एक जवान घायल, सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी

झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी, सुरक्षा बलों ने घेरा कस लिया है।

Harsh Sharma
Published on: 31 May 2025 11:42 AM IST
Jharkhand
X

Jharkhand 

प. सिंहभूम के जराईकेला थाना इलाके के सारंडा जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ वनग्राम तिरिलपोसी के पास हुई, जिसमें कोबरा 209 बटालियन का जवान सुनील कुमार घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे जवान तिरिलपोसी के आसपास जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्सली भाग गए। अभी भी ओडिशा से लूटे गए विस्फोटक बरामद करने के लिए ऑपरेशन जारी है।

अब बरामद विस्फोटक वही है

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में विस्फोटक, नक्सली वर्दी और रोजाना इस्तेमाल का सामान जब्त किया है। इस ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 203 व 209, और सीआरपीएफ की कई बटालियन शामिल थीं। बता दें कि नक्सलियों ने 27 मई को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र में रेलाहातु के पास विस्फोटक से भरे वाहन से लगभग चार टन विस्फोटक लूटे थे। लूट के बाद वे सारंडा जंगल की ओर भाग गए थे। माना जा रहा है कि अब बरामद विस्फोटक वही है।

लगातार ऑपरेशन चल रहा है

लातेहार के चंदवा थाना इलाके में पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी विष्णु उरांव को गिरफ्तार किया है। वह चार अप्रैल को हड़गड़वा के ईंट भट्ठे में हुई फायरिंग में शामिल था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे जेल भेज दिया। उसके पास लेवी के लिए इस्तेमाल मोबाइल भी मिला है। सारंडा जंगल में विस्फोटक लूट के बाद से लगातार ऑपरेशन चल रहा है। ओडिशा और झारखंड पुलिस मिलकर इसे अंजाम दे रहे हैं। ऑपरेशन का नेतृत्व आईजी कर रहे हैं। इसमें झारखंड जगुआर, डीवीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।

विस्फोटक लूट की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी बनाई है। एनआईए और सीआरपीएफ की टीम भी राउरकेला में मौजूद है। एनआईए ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया और विस्फोटक वाहन के मालिक श्रवण अग्रवाल और चालक देवनाथ टोपनो से पूछताछ की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story