TRENDING TAGS :
AIIMS दिल्ली में सीट या सपना? NEET 2025 में कटऑफ ने उड़ाए होश, 660 वालों की लगी लॉटरी या फिर लगेगा झटका!
NEET Delhi Cut off AIIMS Admission 2025: इस बार का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल की दुनिया में जैसे सन्नाटा छा गया है। वजह साफ है — इस बार टॉपर्स के नंबर पिछले साल के मुकाबले कम हैं और इसी ने खेल को पूरी तरह उलझा दिया है। जो छात्र 700+ नंबर का सपना लेकर बैठे थे, अब 660-670 वालों को भी उम्मीद नजर आ रही है।
NEET Delhi Cut off AIIMS Admission 2025
NEET Delhi Cut off AIIMS Admission 2025: क्या आपने कभी वो सपना देखा है, जिसमें आप देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेज AIIMS दिल्ली के गलियारों में सफेद कोट पहनकर घूम रहे हों? क्या वो पल आपके लिए भी जिंदगी की सबसे बड़ी जीत होगी, जब आपके माता-पिता गर्व से कहें — “ये मेरा बेटा/बेटी डॉक्टर बन गया”? लाखों NEET छात्रों का यही सपना होता है, लेकिन इस सपने तक पहुंचने का रास्ता इतना आसान नहीं है। NEET 2025 का रिजल्ट आ चुका है, और अब वो वक्त आ गया है, जब पूरे देश में लाखों परिवारों में सिर्फ एक ही चर्चा है — "कितने नंबर पर मिलेगा AIIMS दिल्ली?" इस बार का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल की दुनिया में जैसे सन्नाटा छा गया है। वजह साफ है — इस बार टॉपर्स के नंबर पिछले साल के मुकाबले कम हैं और इसी ने खेल को पूरी तरह उलझा दिया है। जो छात्र 700+ नंबर का सपना लेकर बैठे थे, अब 660-670 वालों को भी उम्मीद नजर आ रही है। लेकिन क्या वाकई AIIMS दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला इस बार थोड़े कम नंबर वालों को भी मिल जाएगा या फिर एक बार फिर से “सिर्फ टॉपर्स के लिए ही आरक्षित” रह जाएगा ये सपना?
132 सीटों पर देशभर की नजर — लेकिन कैसे होगी रेस में जीत?
AIIMS दिल्ली सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज नहीं है, बल्कि भारत में डॉक्टर बनने के सपनों का सबसे ऊंचा शिखर है। यहां दाखिला मिलना मतलब है — आपने भारत में मेडिकल में प्रवेश की सबसे कठिन रेस जीत ली। इस कॉलेज में MBBS की कुल 132 सीटें हैं, जिसमें 55 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए हैं। बाकी सीटें OBC, SC, ST, EWS और विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित होती हैं। आप सोच रहे होंगे कि 132 सीटें तो बहुत कम हैं, लेकिन असली मुकाबला तो उन्हीं 55 सीटों के लिए होता है, जिन पर देशभर के सबसे काबिल छात्र भिड़ते हैं। लाखों छात्रों के बीच से निकलकर टॉप 50 में आना… ये वो संघर्ष है, जिसे सिर्फ वही समझ सकते हैं जिन्होंने सालों किताबों से दोस्ती की है, सुबह-शाम सिर्फ फॉर्मूले याद किए हैं, और जिनके लिए छुट्टियां मतलब कोचिंग का नया बैच होता है।
पिछले साल का समीकरण और इस बार की उलझन
अगर हम पीछे देखें तो NEET 2024 में AIIMS दिल्ली का कटऑफ 715 नंबर (जनरल कैटेगरी) तक गया था। उस साल 720 में से 720 नंबर लाने वाले 17 छात्र थे। यानी, मुकाबला था ही सिरफोड़। लेकिन इस बार कहानी अलग है। NEET 2025 के टॉपर्स के 686 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर 682। अचानक से नंबरों में इतनी गिरावट आई कि अब सबके मन में यही सवाल है — “तो क्या इस बार 650 नंबर वालों को भी AIIMS दिल्ली मिल जाएगा?” मेडिकल कोचिंग एक्सपर्ट नवीन कार्की की मानें तो इस बार 660 नंबर वालों के लिए उम्मीद की किरण जरूर है, लेकिन खतरे की घंटी भी। उन्होंने साफ कहा है कि सीटें सीमित हैं, और पूरे देश से वही crème layer यानि सबसे बेस्ट स्टूडेंट्स AIIMS दिल्ली की रेस में हैं। कटऑफ भले गिरा हो, लेकिन प्रतिस्पर्धा कम नहीं हुई। बल्कि इस बार एक-एक नंबर पर एडमिशन फाइनल होगा।
NEET 2025: उम्मीद या उलझन?
इस बार NEET में सीटें मिलना जितना आसान लग रहा है, उतना ही जटिल भी है। जिन बच्चों ने 660+ नंबर लाए हैं, वे तो राहत की सांस ले सकते हैं, लेकिन 640-650 वालों के लिए ये वक्त सिर्फ दुआओं और प्रतीक्षा का है। कारण ये कि इस बार टॉपर्स के नंबर कम होने से हर एक रैंक का महत्व कई गुना बढ़ गया है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है। AIIMS दिल्ली में दाखिला मिलना सिर्फ मार्क्स का नहीं, बल्कि किस्मत का खेल भी बन चुका है। आपको सिर्फ अच्छे नंबर नहीं चाहिए, बल्कि एक अच्छी रैंक भी चाहिए ताकि आप सीटें भरने की इस रेस में पीछे न रह जाएं। कई बार ऐसा होता है कि कुछ सीटें OBC या EWS में खाली रह जाती हैं और जनरल में कटऑफ थोड़ा नीचे आ जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति पर दावे के साथ कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
आखिरी सवाल — क्या आप तैयार हैं?
NEET 2025 का रिजल्ट आ चुका है। सीटें वही हैं, संघर्ष वही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार नंबरों में गिरावट के बावजूद प्रतियोगिता और भी खतरनाक है। अब वक्त है सही काउंसलिंग कराने का, सही कॉलेज चुनने का और सबसे जरूरी — खुद पर भरोसा रखने का। AIIMS दिल्ली आपके सपनों का पता है, लेकिन वहां पहुंचने का रास्ता सिर्फ नंबरों से नहीं, समझदारी और धैर्य से तय होगा। अगले कुछ हफ्तों में पता चलेगा कि किसके सपनों में सफेद कोट सजेगा और किसे अगले साल फिर से उसी किताब के पन्नों में लौटना पड़ेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!