×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सरकार के इस बड़े फैसले से रेलवे में मच जाएगा हड़कंप, जानें क्या है ऐसा

अब भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नई खुशखबरी लाएं हैं। नीति आयोग ने भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी के नियमों का प्लान तैयार किया है।

Roshni Khan
Published on: 9 Jan 2020 2:10 PM IST
सरकार के इस बड़े फैसले से रेलवे में मच जाएगा हड़कंप, जानें क्या है ऐसा
X

नई दिल्ली: अब भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक नई खुशखबरी लाएं हैं। नीति आयोग ने भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी के नियमों का प्लान तैयार किया है। इसमें कहा गया है कि किसी मार्ग पर निजी ट्रेन (Private Train) के खुलने के 15 मिनट बाद ही दूसरी ट्रेन छोड़ी जाएगी। प्रस्ताव है कि ऐसी रेल गाड़ियों की अधिकतम रफ्तार प्रति घंटा 160 किलो मीटर से अधिक नहीं रखी जा सकती।

ये भी पढ़ें:विरोधी को फसाने के लिए की मासूम की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

एक वेबसाइट पर कई प्लान रखे गए हैं ताकि इस विषय में सार्वजनिक सुझाव आ सकें। इन मसौदों में परियोजना की मुख्य विशेषताओं की जानकारी, ‘पात्रता के लिए अनुरोध-पत्र’ (RFQ), छूट के समझौता के मार्गदर्शक सिद्धांत, परियोजना सूचना ज्ञापन (पीआईएम) के लिए मसौदा दस्तावेज शामिल हैं।

100 रूट्स पर चलेंगी 150 प्राइवेट ट्रेनें

वेबसाइट पर निजी परिचालकों को 100 मार्गों पर 150 ट्रेनों को चलाने की छूट की योजना रेखांकित की गयी है। आयोग का अनुमान है कि इससे 22,500 करोड़ रुपये का निजी निवेश आ सकता है।

इसमें कहा गया है कि मार्ग विशेष पर निजी ट्रेनों से यात्रा में समय उस मार्ग पर भारतीय रेली की सबसे तेज गति से चलने वाली गड़ी से 10 प्रतिशत कम या ज्यादा लग सकता है।

हर ट्रेन में होंगे मिनिमम 16 डिब्बेमसौदा के अनुसार, भारतीय रेलवे निजी ऑपरेटरेटरों की ट्रेनों के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगा। निजी कंपनियों की ट्रेन के खुलने के तय समय के 15 मिनट के भीतर पहले से चलने वाली कोई ट्रेन उसी मूल गंतव्य स्थान में उस विशेष समय में नहीं चलेगी। हर ट्रेन में कम से कम 16 डिब्बे होंगे और डिब्बो की संख्या उस मार्ग की भारतीय रेल की सबसे अधिक डिब्बों की गाड़ी से अधिक नहीं होगी।

दस्तावेज के अनुसार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन और रखरखाव अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा तय मानक के अनुरूप होगा। ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी निजी कंपनी की होगी।

ये भी पढ़ें:3 हजार किमी की गांधी शांति यात्रा: CAA के विरोध में शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन

रेलवे बोर्ड का हुआ पुनर्गठन

इस बीच इंडियन रेलवे प्रोमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन (आईआरपीओएफ) अपने काडरों के विलय की मंत्रालय की योजना के समर्थन में सामने आया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल को 06 जनवरी को लिखे पत्र में यूनियन के महासचिव रमन कुमार शर्मा ने कहा कि यूनियन ने रेलवे में बदलावों का समर्थन करने का फैसला किया है।

27 दिसंबर एवं 28 दिसंबर को हुई इसकी वार्षिक आम सभा की बैठक में इसके पुनर्गठन पर चर्चा के बाद यह पत्र लिखा गया।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story