TRENDING TAGS :
नई दिल्ली स्टेशन पर मण्डुवाडीह एक्सप्रेस के 6 कोच पटरी से उतरे
लखनऊ/नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मण्डुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, रात 10.35 बजे जैसे ही मण्डुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर- 13 से निकली तभी एक तेज आवाज आई। ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतर गए।
ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन चलने के साथ ही अचानक रुक गई और झटके के बाद एक ओर झुक गई। ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से बाहर निकलने लगे। देखने पर पता चला कि 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इनमें एक एसी कोच, एक एसएलआर कोच, तीन जनरल कोच और एक इंस्पेक्शन कोच शामिल हैं।
बता दें, कि हादसे के वक़्त ट्रेन के भीतर हज़ारों यात्री सवार थे। गनीमत रही, कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच की जा रही है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से देर रात ही रवाना कर दिया गया। इस हादसे की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 13 पर ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा।